ये रिश्ता क्या कहलाता है: सीरियल में होगी इन चार किरदारों की वापसी, कहानी में आएगा नया मोड़
ये रिश्ता क्या कहलाता है: पिछले हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में सीरियल को बड़ा झटका लगा था. लंबे वक्त के बाद पहली बार सीरियल टॉप 5 से बाहर होकर सीधे नौवें पायदान पर पहुंच गया था.
स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन लगता है कि मेकर्स बार-बार कार्तिक और नायरा की जिंदगी में मुश्किलें लाना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए मेकर्स को टीआरपी में सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया. इतना ही नहीं टॉप 3 में बने रहने वाला यह सीरियल अब सीधे 9वें पायदान पर पहुंच गया है.
अब इस झटके से उभरने के लिए मेकर्स ने सीरियल की कहानी को नया मोड़ देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सीरियल में 4 किरदारों की दोबारा एंट्री होने जा रही है. मेकर्स ने इन चारों किरदारों की एंट्री का पुराना भी जारी कर दिया है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नए किरदारों की एंट्री कार्तिक और नायरा के लिए चौंकाने वाली साबित हो सकती है. प्रोमो में इन चारों की जब एंट्री के वक्त भी कार्तिक और नायरा काफी हैरान नज़र आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में गायु की दोबारा एंट्री होने जा रही है. इसके साथ ही सीरियल में वर्षा, राजश्री और विसाम्भर की वापसी को भी प्रोमो में दिखाया गया है. कुछ दिनों पहले वर्षा ने खुद सीरियल में अपनी वापसी का एलान किया था. हालांकि अब इन चारों की एंट्री से सीरियल की कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा यह जानने के लिए फैंस को आगे आने वाले एपिसोड ही देखने होंगे.