Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest: ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी टीवी शो में से एक है. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी लीड रोल में हैं. समृद्धि अभिरा की भूमिका निभा रही हैं. वह अक्षरा और अभिमन्यु की बेटी हैं, ये किरदार प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने निभाए थे. 


 शो में देखने को मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट


यह अक्षरा की आखिरी इच्छा थी कि अभिरा की शादी अरमान से हो. शादी के बाद से दोनों एक ही छत के नीचे रह रहे हैं लेकिन पति-पत्नी की तरह नहीं. अभिरा को अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बिठाने में बहुत परेशानी हो रही है जो उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. लेटेस्ट ट्रैक में दर्शक देखते हैं कि रूही अरमान को जीतने और अभिरा को उसकी लाइफ से बाहर निकालने की सभी प्लान बना रही है.


अभिरा ने अरमान-रूही को रंगे हाथों पकड़ा


रूही की शादी रोहित पोद्दार से हुई है जो अरमान के भाई हैं. हालांकि उसके मन में अरमान के लिए फीलिंग्स हैं और वह उसके साथ रहना चाहती है. रोहित लापता हो गया है और वह इस मौके का इस्तेमाल अरमान के करीब आने के लिए कर रही है. हालिया एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि अरमान चाहते हैं कि रूही वापस आ जाए. 


अरमान और रूही आए करीब


लौटते समय इन दोनों की कार अचानक रुक जाती है और उन्हें एक अलग घर में रुकना पड़ता है. दर्शक अरमान और रूही को करीब आते और गले मिलते देखते हैं. हालांकि उसे जल्द ही फ्लैशबैक मिलता है और याद आता है कि रूही रोहित की पत्नी है. घर पर दादीसा अरमान से सवाल करती है. अभिरा उसके बचाव में आती है और उसके लिए झूठ बोलती है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला ट्विस्ट


ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में अरमान सवाल करते हैं कि अभिरा ने उनके लिए दादीसा से झूठ क्यों बोला. तब अभिरा कहती है कि परिवार में हर कोई जानता था कि उसके लिए कोई मीटिंग नहीं है इसलिए उसे झूठ बोलना पड़ा. वह ये भी बताती है कि एक खाली गली से गुजरते समय उसने उसे एक लड़की के साथ देखा था. उसे इस बात का एहसास नहीं था कि वह लड़की कोई और नहीं बल्कि रूही है लेकिन उसने उन दोनों को एक साथ जरूर देखा था.






इसी के साथ अरमान यह कहकर रूही की पहचान छिपाने की कोशिश करता है कि वह लड़की उसकी एक्स गर्लफ्रेंड थी. वहीं रूही यह सोचकर बहुत एक्साइटेड हो रही है कि आखिरकार अरमान को उससे प्यार हो गया है.


आने वाले ट्रैक में फैंस देख सकते हैं कि रूही और अरमान की लाइफ में रोहित की वापसी हो रही है. फिर क्या होगा? क्या अरमान रोहित के सामने सबकुछ कबूल कर लेगा?


 


यह भी पढ़ें: Anupamaa: अनुज कपाड़िया के बाद अनु का अमेरिका में होगा वनराज से आमना-सामना? अब शो में आएंगे ये शॉकिंग ट्विस्ट