Armaan Abhira Romance: राजन शाही को शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले कई सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल में अब तक तीन लीप आ चुके हैं. हाल ही में शो इसीलिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि शहजादा धामी और प्रतीक्षा को मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
नए अरमान संग अभिरा का रोमांस
इसी के साथ तुरंत ही एक्टर रोहित पुरोहित से रिप्लेस भी कर दिया. हाल ही में अरमान के रोल की रिप्लेसमेंट के बाद एक्टर रोहित ने अभिरा के साथ शूट शुरू कर दिया है. नए अरमान यानी रोहित पुरोहित के साथ अभिरा ने पहला एपिसोड भी शूट कर लिया है. इन दोनों को साथ में देखकर फैंस भी खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि आने वाले एपिसोड में नए अरमान और अभिरा का रोमांस देखने को मिलेगा, दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दे कि शहजादा को रिप्लेस करने वाले रोहित पुरोहित एक जाने-माने टीवी एक्टर हैं. रोहित ने साल 2009 में स्टार प्लस के टीवी शो 'शौर्य और सुहानी' से अपनी एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद रोहित 'ऐसे करो ना विदा' में लीड रोल करने के बाद चर्चा में आए. इसके अलावा रोहित ने 'पोरस', 'रजिया सुल्तान', 'शपथ', 'धड़कन जिंदगी की' और 'चंद्रगुप्त मौर्य' सहित कई शोज से अपनी पहचान हासिल की है.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शहजादा धामी को अरमार पोद्दार के रोल में काफी पसंद कर लिया था, लेकिन रातों-रात उन्हें शो से बाहर निकालने पर मेकर्स के एक्शन से फैंस भी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की फिल्म रिलीज होते ही बदले सास के बोल, कैमरे के सामने बहू के लिए बोल दी ये बात