स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस अशनूर कौर जल्द ही एक नए सीरियल का हिस्सा बनने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशनूर कौर सीरियल 'पटियाला बेब्स' में नजर आएंगी. सोनी चैनल पर आने वाले सीरियल पटियाला बेब्स में अशनूर लीड रोल प्ले करेंगी.


अशनूर ने इससे पहले सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ - इतिहास भी, रहस्य भी' से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. पटियाला बेब्स की लेखिका रजिता शर्मा हैं, जिनके प्रोडक्शन हाउस 'कथा कॉटेज' के बैनर तले यह सीरियल बनेगा. कौर इससे पहले 'जस्सी जैसा कोई नहीं' में भी काम कर चुकी हैं.


सीरियल पटियाला बेब्स में अशनूर कौर टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा की बेटी का किरदार निभाएंगी. सीरियल की थीम मां और बेटी के बीच रिश्ते पर आधारित है. अपने रोल के बारे में और अधिक बताते हुए अशनूर ने बताया कि सीरियल में उनके किरदार का मिनी खुराना है. मिनी एक चुलबुली लड़की है जो अपनी मां से बहुत प्यार करती है. वह स्वभाविक रूप से स्टाइलिश है और फैशन की दीवानी है. मिनी अपनी मां को लेकर बहुत सुरक्षात्मक है क्योंकि वह बाहरी दुनिया के संपर्क में नहीं है.