प्रणाली राठोड़ को साल भर झेलना पड़ा था रिजेक्शन, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'अक्षरा' ने सुनाई अपने स्ट्रग्ल की कहानी
YRKKH Akshara: इन दिनों अक्षरा बन कर फैंस का दिल जीत रहीं प्रणाली राठौड का एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काफी रिजेक्शन्स का मुंह देखना पड़ा था. उस वक्त एक्ट्रेस अपने स्ट्रग्लिंग पीरियड पर थीं.
![प्रणाली राठोड़ को साल भर झेलना पड़ा था रिजेक्शन, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'अक्षरा' ने सुनाई अपने स्ट्रग्ल की कहानी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Pranali Rathod Told Her Struggling Period Story Before YRKKH know More प्रणाली राठोड़ को साल भर झेलना पड़ा था रिजेक्शन, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'अक्षरा' ने सुनाई अपने स्ट्रग्ल की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/b792cb6086640a12ae0de95a57c8d8ad1681556125495398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pranali Rathod Struggle: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की मेन लीड के तौर पर प्रणाली राठोड़ काफी पसंद की जा रही हैं. अक्षरा के किरदार में उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. प्रणाली राठोड़ बताती हैं कि वह बचपन से इस ख्वाब के साथ बड़ी हुई हैं कि उन्हें एक दिन एक्ट्रेस बनना है. लेकिन ये सफर उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था. उनके पिता चाहते थे कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें उसके बाद ही एक्टिंग करियर पर ध्यान दें. ऐसे में प्रणाली राठोड़ ने यही किया. लेकिन जब वह मुंबई आईं तो उन्हें काफी रिजेक्शन्स झेलने पड़े थे.
'एक साल तक दिए ऑडिशन्स'
ईटाइम्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- 'इस इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक साल तक मैंने कई जगह ऑडिशन्स दिए थे.मैं जानती थी कि कहां -कहां ऑडिशन्स होते हैं. उस वक्त मैं अकेले ट्रेवल नहीं किया करती थी, मेरी मां मेरे साथ हर ऑडिशन में जाया करती थीं. मैं नई थी यहां और बच्ची भी थी.रविवार को हम एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में जाया करते थे और ऑडिशन देकर आते थे. पूरे एक साल तक मैंने ये किया.'
View this post on Instagram
रिजेक्शन से परेशान हो गई थीं प्रणाली राठौड़, मान ली थी हार
एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'मैंने अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है. मैं रिजेक्ट हो जाया करती थी, ये मेरे दुख का कारण हुआ करता था. मैं उस वक्त काफी डिमोटिवेट हो गई थी. मुझे लगने लगा था कि शायद ये जगह मेरे लिए नहीं है. लेकिन इस दौरान मेरे परिवार ने मुझे सिखाया कि कभी भी गिवअप नहीं करो. खास तौर पर रिजेक्शन की वजह से.मेरे माता पिता ने कहा कि बजाय कि गिव अप करने के इनसे सीखो, खुद पर काम करो, अपनी कमियों को ठीक करो और अगर तुम्हें सच में एक्ट्रेस बनना है तो इन रिजेक्शन्स को पॉजिटिवली लो. इसके लिए मैं अपने माता-पिता और फैमिली को शुक्रिया कहना चाहूंगी. अब मैं बहुत आगे आ चुकी हूं.'
बता दें, शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक्ट्र्स प्रणाली राठौड़ अपने से 13 साल बड़े एक्टर हर्षद चौपड़ा को रोमांस करती नजर आईं. फिलहाल शो का ट्रैक इस वक्त अलग चल रहा है. इस वक्त शो में प्रणाली एक्टर जय के साथ पेयर करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma SHow: बंद होगा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो! इस दिन टेलिकास्ट होगा लास्ट एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)