Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दर्शक लंबे वक्त से चाहते आ रहे हैं. यह सीरियल लगातार फैंस को बांधे रखता है और अपने ट्विस्ट और टर्न्स को लेकर काफी मशहूर. हाल ही में देखने को मिला है कि शो में नील के किरदार की मौत हो जाती है जिसकी वजह से सीरियल में काफी गमगीन माहौल आ जाता है. 


नील की मौत को लेकर टीवी सीरियल के फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं. देखा गया है कि नील की मौत के बाद चल रहे ट्रैक में अभिमन्यु और अक्षरा को बड़ा झटका लगा है. सीरियल में एक तरफ जहां दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी एक बड़ा मोड़ आया और शो में नील की मौत हो गई. इसने फैंस को नाराज कर दिया है क्योंकि वे अब जानते हैं कि इसका दोष अक्षरा पर वाला है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है को बॉयकॉट करने और नील की मौत पर अक्षरा और अभिमन्यु को एक जगह फंसाने के लिए फैंस ने मेकर्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा अब उन्हें लगता है कि सब बर्बाद हो गया है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि प्रणाली और हर्षद दोनों को अब शो छोड़ देना चाहिए. 


यहां देखें यूर्जस के रिएक्शन






















शो की कहानी अब किस ओर मोड़ लेगी? क्या आरोही अक्षरा को माफ कर पाएगी? क्या अक्षरा के सामने कोई नई पेरशानी आने वाली हैं? 


शो के अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.