Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल में लीप के बाद हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ की जगह लेंगे टीवी के ये स्टार्स!
Harshad Chopra Pranali Rathod: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप लिया जाएगा और रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी प्रकाश, फहमान खान से हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ की जगह ले सकते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में फैंस को इस सीरियल की लव स्टोरी पसंद आई हैं. फिलहाल अभिमन्यु और अक्षरा की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ की जगह लेंगे टीवी के ये स्टार्स
शो टीआरपी चार्ट पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है और लीप को लेकर चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो एक जेनरेशन लीप लेने के लिए तैयार है जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा उर्फ अभिरा की कहानी खत्म हो जाएगी.
View this post on Instagram
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ उर्फ अभिरा भी लीप के बाद शो छोड़ देंगे. हालांकि, किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. खबर थी कि अभिमन्यु और अक्षरा के बाद अभीर की कहानी आगे बढ़ेगी. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि हर्षद के बाद शो में मुख्य भूमिका शाहीर शेख या करण कुंद्रा निभाएंगे. हालांकि, शाहीर ने हाल ही में इन खबरों का खंडन किया है. करण ने इस खबर पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
तेजस्वी प्रकाश और फहमान खान YRKKH में करेंगे एंट्री?
हाल ही में कुछ रिपोर्टों में लीप के बाद तेजस्वी प्रकाश और फहमान खान से संपर्क किए जाने की बात कही गई थी. कहा जा रहा था कि वे लीड के तौर पर हर्षद और प्रणाली की जगह लेंगे. लेकिन इस पर अभी किसी का कोई बयान नहीं आया है. तेजस्वी और फहमान के शो करने की संभावना बहुत कम है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में जाएंगे Vivian Dsena? एक्टर की वाइफ ने दिया ये हिंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
