Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला लीड रोल में हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें बड़ी फैन फॉलोइंग दी है. सीरियल में दोनों अरमान और अभिरा का किरदार निभाते हैं. फिलहाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी अरमान और अभिरा की शादी के बारे में चल रही है.
एक बार फिर अलग होंगे अरमान-अभिरा
अरमान से प्यार करने वाली रूही इस शादी को रोकने के लिए हर चाल चल रही है. उनकी सगाई होने वाली है और रूही वह रिंग चुरा लेती है जिसकी रखवाली अभिरा को करनी थी. हालांकि अरमान एक प्लान लेकर आता है. वह डुप्लीकेट रिंग को बॉक्स में रखता है और अभिरा को दादीसा के गुस्से से बचाता है. हालांकि शो में जल्द ही ड्रामा होने वाला है.
हाल ही में रोहित पुरोहित उर्फ अरमान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट के बारे में खुलासा किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या रूही के प्लान की वजह से अरमान और अभिरा अलग हो जाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि अरमान और अभिरा कई परेशानियों से गुजर चुके हैं और अब उनके अलग होने की कोई गुंजाइश नहीं है.
अब दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी चर्चा में है. शो दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. शो में जब अभिरा और अरमान को दादीसा से इजाजत मिली तो फैंस भी काफी खुश हो गए. लेकिन अब नया ट्विस्ट भी मेकर्स ने लाने की तैयारी कर ली है.
शो में आएगा नया ट्विस्ट
इसी बातचीत में उन्होंने रिंग एक्सचेंज के बारे में दिलचस्प बातें भी बताईं. उन्होंने शेयर किया कि हालांकि अरमान और अभिरा का मानना है कि रिंग डुप्लीकेट है, लेकिन मनीषा ही वह है जो इसे असली रिंग से बदल देती है. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि मनीषा चाची को रूही की साजिश के बारे में पता है? क्या वह उसे बेनकाब करेगी? आने वाले एपिसोड में फैंस के लिए ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Twist: अनुज कपाड़िया को मिल गई आध्या, क्या अब अनुपमा अपनी बेटी से चली जाएगी दूर?