YRKKH Spoiler: अभी भी शादीशुदा हैं अरमान और अभिरा, फूफासा का झूठ आया सामने, शो में आएगा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में दिखेगा कि अरमान और अभिरा अभी भी शादीशुदा हैं और आखिरकार उन्हें उस सच्चाई का पता चलता है जो फुफासा ने इतने लंबे समय से छिपा रखी थी.

YRKKH Spoiler: पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर है. समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी स्टारर ये सीरियल फिलहाल टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर है. अभिरा रूही के साथ अपने अतीत को छिपाने के लिए अरमान से बेहद नाराज और परेशान थी. अब अभिरा थोड़ी नॉर्मल हो गई है और अरमान में अच्छाई देख रही है. हालांकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने शो में एक और ट्विस्ट का प्लान बनाया है.
अभी भी शादीशुदा हैं अरमान और अभिरा
शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा को कुछ पेपर्स मिलते हैं जिसमें लिखा है कि वे अभी भी शादीशुदा हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फुफासा ने अरमान को अभिरा से तलाक दिलाने की एक बुरा प्लान बनाया था. उन्होंने सभी को बताया कि शादी को कैंसिल करने का प्रोसेस पूरा हो गया है. लेकिन हकीकत में जज ने अभी फैसला नहीं सुनाया है. इसीलिए अभी भी अरमान और अभिरा शादीशुदा हैं.
View this post on Instagram
इसीलिए अरमान और अभिरा अभी भी पति-पत्नी ही है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान के सामने सच्चाई आ जाती है कि अभिरा के सात उसका रिश्ता टूटा नही है. वह अभिरा को उससे प्यार करने और उसे सच्चे प्यार का मतलब दिखाने के लिए धन्यवाद कहता है. वह आगे कहता है कि उसने उसे अपना दिल दे दिया है और वह अपनी पूरी ताकत से उसकी रक्षा करेगा. इसके बाद हमें दोनों के बीच शेयर किया गया एक प्यारा सा पल भी देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
अरमान ने अभिरा के माथे पर किस किया और ये सीन आज सोशल मीडिया पर देखने वाली सबसे प्यारी चीज है. अभिमान के सभी फैंस उनकी केमिस्ट्री देखकर दीवाने हो रहे हैं. अभिमान के फैंस पूरे दिल से इन दोनों के दोबारा एक होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि एक बार फिर मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

