Arohi AKA Karishma Sawant Post: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस करिश्मा सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है. जिसमें करिश्मा काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसी पोस्ट को उन्होंने स्टोरी पर भी पोस्ट किया, जिसमें उनके इमोशन्स उमड़ते दिखे. आखिर किसके लिए हैं ये इमोशन्स?
ये रिश्ता की 'आरोही' यानी करिश्मा सावंंत पूछ रहीं ये सवाल?
करिश्मा सावंत ने जो अपनी तस्वीर फैंस के साथ पोस्ट की है उसमें वे ब्लू शर्ट और ब्लैक स्कर्ट पहने दिख रही हैं. खुले सुनहरे बालों के साथ करिश्मा अदाएं बिखेरती दिख रही हैं. इस पोस्ट में करिश्मा सवाल करती दिखीं- 'क्या मैं भी वहां जा सकती हूं, जहां तुम जाते हो? क्या हम हमेशा ऐसे ही इतने करीब रहेंगे? हमेशा के लिए?' करिश्मा ने ये किससे पूछा है इसका तो उन्होंने खुलासा नहीं किया न ही अपने पोस्ट में किसी को टैग किया है. यहां देखें:-
बता दें, करिश्मा ने इसी तस्वीर को फैंस के साथ इंस्टा प्रोफाइल पर भी शेयर किया है, जिसमें उनके फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिखे. किसी ने उनके न्यू एयरकट को नोटिस किया तो, किसी को वे आलिया भट्ट जैसी दिखाई दीं. वहीं किसी ने करिश्मा से रिक्वेस्ट की कि क्या वे बता सकती हैं कि शो में अभिमन्यु और अक्षरा का मिलन कब होगा. फैंस उनसे ऐसे सवाल करते दिखे.
बता दें, शो में इस वक्त करिश्मा सावंत आरोही के किरदार में नजर आ रही हैं. आरोही एक डॉक्टर होने के साथ साथ रूही की मां भी है. आरोही शो में रूही और खुद के लिए काफी इंसिक्योर दिखाई दी थी. क्योंकि शो में अभिमन्यु को उसके बेटे की हकीकत पता चल गई थी. इस बार भी अक्षरा ही उसकी खुशियों में दखल दे रही थी. अब आने वाले एपिसोड्स में क्या आरोही और अभिमन्यु की शादी होगी? या फिर अक्षरा और अभिमन्यु साथ होंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : YRKKH: जमीन पर खो रहा एक तारा, अक्षरा को अबीर में मेहसूस हुआ बदलाव! पिता अभिमन्यु के सिर पर आया इतना बड़ा इल्जाम