स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इन ट्विस्ट की वजह से सीरियल पिछले काफी महीनों से टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 3 में बना हुआ है. हालांकि जिस तरह से सीरियल की कहानी आगे बढ़ रही है उसे देखकर कार्तिक और नायरा की मुश्किलें जल्दी कम होती नहीं दिख रही हैं.
बात सीरियल की मौजूदा कहानी की करें तो इस वक्त गोयनका परिवार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. कुछ दिनों से ही अखिलेश प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा मांग रहे हैं. इतना ही नहीं बंटवारे ही इस बात में अखिलेश को मनीष का साथ भी मिल रहा है. बता दें कि मेकर्स ने इसी ट्रेक पर सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री करवाने का फैसला किया है, जो कि कार्तिक और नायरा की मुश्किलें पहले से भी ज्यादा बढ़ाने वाला है.
दादी को भी सबसे ज्यादा डर इसी नई एंट्री का सता रहा है. दादी को लग रहा है कि कहीं उनके अतीत का सच सबसे सामने आ गया तो चीजें पहले से भी ज्यादा बिगड़ जाएंगी. वहीं अखिलेश आने वाले एपिसोड्स में भी अपनी बात से झुकने का नाम नहीं लेगा.
सीरियल में नए ट्विस्ट के बाद समर्थ की एंट्री होगी. समर्थ ही वो शख्स हैं जो कि घरवालों के सामने दादी का अतीत लेकर आएगा. दादी का अतीत सामने आने के बाद नायरा और कार्तिक को सबसे बड़ा झटका लगेगा. हालांकि अब दादी के खिलाफ कार्तिक और नायरा क्या कदम उठाएंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा.