Harshad Chopda and Pranali Rathod On Their Dating: टीवी के हिट सीरियल्स में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी है, जो 2009 से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में दिखाई गई सभी जोड़ियों को खूब पसंद किया जाता है, कईयों का तो आपस में नाम भी जुड़ा. शो का तीसरा सीजन चल रहा है, जिसकी कहानी अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) के बीच चल रहा है.


हर्षद और प्रणाली की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी स्ट्रॉन्ग है कि कई बार उनकी डेटिंग की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले कयास लगाते रहते हैं कि क्या उनके दोनों फेवरेट स्टार्स प्यार में तो नहीं हैं. हालांकि, अब खुद हर्षद चोपड़ा ने प्रणाली संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.


डेटिंग पर हर्षद और प्रणाली ने दिया ये रिएक्शन


ऑन-स्क्रीन कपल हर्षद और प्रणाली ने अपने रियल लाइफ डेटिंग रूमर्स को खारिज कर दिया है. टेलीचक्कर संग बातचीत में दोनों ने कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है. इस वक्त हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और जो ट्रॉफी हमने इंडियन टेली अवॉर्ड्स में जीता है, वो सबूत है कि हमें अपने काम पर और ध्यान देना है.” भले ही हर्षद और प्रणाली रिलेशनशिप में न हों, लेकिन दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. प्रणाली ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वह हर्षद की क्लोज फ्रेंड हैं.






‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का लेटेस्ट ट्रैक


बात करें हर्षद और प्रणाली के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लेटेस्ट ट्रैक की तो कुछ समय पहले अभिमन्यु और अक्षरा अलग हो गए थे. शो में कुछ सालों का लीप भी दिखाया गया था. हालांकि, अब कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न के बाद फाइनली जल्द ही अभिमन्यु और अक्षरा फिर से एक होंगे. ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.


यह भी पढ़ें- 19 साल पहले लोगों को लगता था नहीं चलेगा Debina और Gurmeet का रिश्ता, अब कपल ने रिक्रिएट की फर्स्ट मीटिंग