'कभी-कभी जो बहुत बोलता है ना...', 'ये रिश्ता...' छोड़ने के आठ साल बाद हिना खान ने तोड़ी चुप्पी!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता...' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने आखिरकार राजन शाही के उन कमेंट्स पर चुप्पी तोड़ी जब उन्होंने कहा था कि हिना को शिवांगी जोशी के साथ काम करने में दिक्कत है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है और इसे पिछले 15 सालों से सभी का प्यार मिल रहा है. ये टीआरपी चार्ट पर टॉप 5 शो में से एक है. राजन शाही ने 2009 में इस शो से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. इस शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा के साथ हुई थी. इन दोनों की जोड़ी बिल्कुल नई थी और अक्षरा और नैतिक के रूप में सभी के दिलों में खास जगह बना ली थी.
'ये रिश्ता...' छोड़ने पर हिना खान ने तोड़ी चुप्पी!
आठ लंबे सालों के बाद इस सीरियल में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान लीड रोल में थे. कार्तिक और नायरा की कहानी शुरू हुई लेकिन हिना खान के बाहर जाने से कई लोग दुखी हुए. हाल ही राजन शाही को हिना के शो से बाहर होने को लेकर काफी कुछ कहते हुए सुना था. उन्होंने बताया था कि हिना खान का बाहर निकलना अच्छा नहीं था और उनके बीच कुछ मुद्दे थे.
View this post on Instagram
राजन शाही ने कहा कि उन्होंने हमेशा हिना को अपनी बेटी की तरह माना, हालांकि आखिरी में चीजें काफी खराब हो गईं. उन्होंने कहा कि हिना मेहनती थीं लेकिन वह स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी करती थीं और इस वजह से ही काफी चीजें खराब होती रहती थी. उन्होंने उस घटना के बारे में भी बताया जहां हिना ने एक बार एक सीन करने से इनकार कर दिया था जिसमें शिवांगी जोशी के साथ उन्हें एक सीन शूट करना था. हालांकि अब हिना खान ने राजन शाही के दावों पर चुप्पी तोड़ी है.
''ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोड़ने पर पापा हुए थे दुखी'
अब राजन शाही के इन दावों पर हिना खान ने रिएक्ट किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया की, 'उन्होंने उनके बारे में कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि वह उनका सम्मान करती हैं लेकिन ये नहीं समझती कि उन्हें दूसरी तरफ से ऐसा सुनने में क्यों आ रहा है. हिना ने कहा कि उन्होंने उन्हें पहला बड़ा ब्रेक दिया और उन्हें याद है कि जब उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोड़ा था तो उनके पिता बहुत दुखी थे.
View this post on Instagram
हिना खान ने आगे कहा कि मेकर्स के साथ चीजें अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुईं लेकिन अब उनके दिल में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोलेंगी और इसलिए वह ऐसा ही कर रही हैं. बता दें कि फिलहाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित, गर्विता साधवानी, अनीता राज, रोहित, श्रुति उल्फत, श्रुति पंवार, संदीप राजोरा, श्रुति रावत नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: 'तारक मेहता'...के टप्पू का टीवी पर कमबैक? अनिल कपूर के शो में नजर आएंगे भव्य गांधी!