शाही परिवार से रखती हैं ताल्लुक, करण जौहर के साथ कर चुकीं काम, फिर परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग, अब इस हाल में हैं ये एक्ट्रेस
Mohena Kumari: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने एक्टिंग में फेम कमाने के बावजूद शादी के बाद ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया. इस लिस्ट में एक्ट्रेस मोहिना कुमारी का भी नाम शामिल हैं.
![शाही परिवार से रखती हैं ताल्लुक, करण जौहर के साथ कर चुकीं काम, फिर परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग, अब इस हाल में हैं ये एक्ट्रेस yeh rishta kya kehlata hai fame mohena kumari singh left acting after marriage actress princess of royal family शाही परिवार से रखती हैं ताल्लुक, करण जौहर के साथ कर चुकीं काम, फिर परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग, अब इस हाल में हैं ये एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/6daf2a5e92c2391abc703c1880e069141716543182182618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohena Kumari: साल 2012 में डांसर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में जब मोहिना कुमारी दिखाई दी, तो जज भी इस बात से हैरान थे कि मोहिना एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस के पिता रीवा के राजा थे. लेकिन इन सबके बावजूद मोहिना कुमारी ने इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाने के लिए ट्राई किया. अपने परिवार के लिए सब कुछ छोड़ने से पहले मोहिना टीवी स्टार बन गईं और उन्होंने फिल्मों में भी काम किया.
शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं ये एक्ट्रेस
मोहिना कुमारी सिंह मध्य प्रदेश के रीवा रियासत की राजकुमारी हैं. उनके पिता वहां के राजा हैं और मोहिना शाही घराने में पली-बढ़ीं हैं. डांस इंडिया डांस में अपनी सक्सेस के बाद मोहिना ने करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', अभिषेक चौबे की 'डेढ़ इश्किया' और अयान मुखर्जी की 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन एक्टिंग ही वह जगह थी जहां उनकी किस्मत ने उन्हें बुलाया.
View this post on Instagram
उन्होंने 2015 में डांस-बेस्ड शो 'दिल दोस्ती डांस' से अपनी शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, अगले कुछ सालों में मोहिना टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'सिलसिला प्यार का' और 'नया अकबर बीरबल' में दिखाई दीं. साल 2019 में जब मोहिना अपने एक्टिंग करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे और बिजनेसमैन सुयश रावत से शादी कर ली.
View this post on Instagram
परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग
इसके बाद मोहिना ने अभिनय छोड़ दिया और खुद को अपने परिवार के लिए समर्पित कर दिया. अप्रैल 2022 में इस कपल ने अपने पहले बेबी ब्वॉय और उसके बाद अप्रैल 2024 में एक बेबी गर्ल का वेलकम किया. इस साल की शुरुआत में मोहिना ने साफ किया कि उनका इंडस्ट्री में लौटने का कोई इरादा नहीं है. अब मोहिना कुमारी एक वाइफ और मां की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं.
यह भी पढ़ें: कृष्णा श्रॉफ, आसिम या गशमीर नहीं ये है 'खतरों के खिलाड़ी 14' की सबसे अमीर कंटेस्टेंट, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)