Mohsin Khan के दादा का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Mohsin Khan Post: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर मोहसिन खान के दादा का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
![Mohsin Khan के दादा का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Mohsin Khan Grandfather demise actor shared emotional post Mohsin Khan के दादा का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/615f12c698539ded17b0af01ea2dcb7a1670039190032454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohsin Khan On His Grandfather Demise: टीवी एक्टर मोहसिन खान को गहरा झटका लगा है. उनके सबसे करीबी फैमिली मेंबर में से एक का निधन हो गया है. मोहसिन खान के दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे. हाल ही में, मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर अपने दादा के निधन की जानकारी फैंस को दी.
मोहसिन खान के दादा का हुआ निधन
मोहसिन खान ने 2 दिसंबर 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने दादा के साथ कई तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. फोटोज से लगता है कि, वह अपने दादा से कितने अटैच थे. कोलाज शेयर करते हुए मोहसिन खान ने एक दुआ लिखी है, जिससे पता चलता है कि, उनके दादा का निधन हो गया है. दुआ में मोहसिन ने लिखा, “इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैही राजिऊन (वास्तव में हम अल्लाह के हैं और वास्तव में हम उसी की ओर लौटेंगे).”
‘ये रिश्ता..’ से मिली पॉपुलैरिटी
मोहसिन खान टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. सीरियल में उन्होंने कार्तिक का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. उनकी हैंडसम पर्सनैलिटी से लेकर उनकी एक्टिंग तक फैंस मोहसिन खान पर मरते हैं.
इन सीरियल्स में काम कर चुके हैं मोहसिन
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहले मोहसिन खान सीरियल ‘निशा और उसके कजिंस’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह ‘ड्रीम गर्ल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘लव बाई चांस’ जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह कई एक्ट्रेसेस संग म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुके हैं, जिनमें ‘बारिश’, ‘वो चांद कहां से लाओगी’, ‘प्यार करते हो न’, ‘तुमको देखा तो प्यार आ गया’, ‘चांद नाराज है’ जैसे म्यूजिक वीडियोज हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: साजिद खान को बिग बॉस हाउस में आई एक्स रिलेशनशिप की याद, अंकित से कही दिल की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)