Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'अक्षरा' की भाभी बनीं दूसरी बार मां, एक्ट्रेस पूजा जोशी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म
Pooja Joshi Pregnancy: एक्ट्रेस पूजा जोशी अरोड़ा दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होनें प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हैं. बता दें कि पूजा को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला था.
Pooja Joshi Arora blessed with a baby girl: ये रिश्ता क्या कहलाता है से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस पूजा जोशी अरोड़ा ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया हैं. इससे पहले उन्होंने 2017 में बेटी को जन्म दिया था. पूजा ने 2015 में शादी की थी.
View this post on Instagram
पूजा ने अब इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और काफी खुश हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की सबसे अच्छी दोस्त और भाभी वर्षा से मशहूर हुईं एक्ट्रेस पूजा के फैंस उनको बधाई दे रहे हैं.
पूजा जोशी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है. उन्हें और उनके पति मनीष अरोड़ा को सोशल मीडिया पर उनके फैंस से खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. यह पोस्ट इंटरनेट पर सामने आई और इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस ने ये रिश्ता अभिनेत्री पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया.
एक एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं.. बेटियां सच्चा आशीर्वाद होती हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, “हमेशा आपका सबसे बड़ा फैन.. आपके लिए बधाई और शुभकामनाएं”.
View this post on Instagram
बता दें कि पूजा ने 21 जुलाई को बेहद खूबसूरत अंदाज में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. ये शेयर करते हुए अभिनेत्री ने पति मनीष के साथ प्रेग्नेंसी वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने लिखा, "जल्द आ रहा है." पूजा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है का पहला प्रीमियर 2009 में हुआ और इस सीरियल में पूजा का किरदार भी सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक था. शो में हिना खान और करण मेहरा ने मुख्य कलाकार अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Tanvi Thakkar की समय से पहले हुई थी डिलीवरी, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे पता नहीं चला और'...