Pranali Rathod On Reality Show: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रणाली की फैन फॉलोइंग शानदार है. इन सबके बावजूद भी प्रणाली अभी तक किसी भी रियलिटी शो जैसे 'बिग बॉस' (Bigg Boss) और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में नजर नहीं आई हैं.


प्रणाली रियलिटी शोज को कर चुकी हैं रिजेक्ट


अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि अभी तक वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा क्यों नहीं बनीं. प्रणाली ने कहा, 'मैं अभी ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत ज्यादा व्यस्त हूं. ऐसे में मेरे पास किसी रियलिटी शो के लिए टाइम नहीं है और मैं ऑफर्स भी रिजेक्ट कर चुकी हूं'.


ये रिश्ता से पहले प्रणाली कई शोज में आ चुकी हैं नजर


प्रणाली (Pranali) फिलहाल अपना पूरा फोकस ये रिश्ता क्या कहलाता है पर लगा रखा है. लेकिन फ्यूचर में अगर उन्हें किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा तो जरूर बनेंगी. प्रणाली राठौड़ ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहले 'जात ना पूछो प्रेम की' (Jaat Na Poocho Prem Ki), 'बैरिस्टर बाबू' (Barrister Babu) और 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' (Kyun Utthe Dil Chhod Aaye) जैसे शोज में काम किया है.


प्रणाली ने अक्षरा बन जीते कई अवॉर्ड


प्रणाली टीवी शोज के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं, उन्हें 'Chutzpah' नाम की सीरीज में देखा गया था. इस सीरीज में प्रणाली को ऋचा की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली को अक्षरा की भूमिका में खूब पसंद किया जा रहा है, अभी तक एक्ट्रेस को इस शो के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.






 


प्रणाली और हर्षद की जोड़ी को ऑफ स्क्रीन फैंस करते हैं पसंद


टीवी शोज के अलावा प्रणाली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरे आ रही हैं कि प्रणाली अपने को-एक्टर हर्षद चोपड़ा को डेट कर रही हैं. फैस भी प्रणाली और हर्षद की जोड़ी को ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बेहद पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें:- Hrithik Roshan ने Jr NTR को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, क्या RRR एक्टर की वॉर 2 में एंट्री कंफर्म?