‘ये रिश्ता...’ के अभि को रियल लाइफ में डेट कर रही हैं अक्षरा? अफेयर की खबरों पर Pranali Rathod ने तोड़ी चुप्पी
Pranali Rathod On Relation With Harshad: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा के साथ अपने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उनका क्या रिश्ता है.

Pranali Rathod On Dating With Harshad Chopda: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) अब टीवी की अक्षरा कही जाती हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में उनकी और अभिमन्यु उर्फ हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की जोड़ी बहुत पसंद की जाती है. दोनों टीवी के पसंदीदा रील लाइफ कपल हैं. खैर, एंटरटेनमेंट की गलियों में ऐसी भी खबरें हैं कि ये ऑन-स्क्रीन कपल असल जिंदगी में भी प्यार में है. अब इस पर प्रणाली राठौड़ क्या कहती हैं, चलिए उन्हीं से जान लेते हैं.
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का नाम काफी समय से जोड़ा जा रहा है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसे में लोगों को लगता है कि वे वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आती है. अब प्रणाली ने बताया है कि हर्षद चोपड़ा के साथ उनका आखिर क्या रिश्ता है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अक्षरा उर्फ प्रणाली ने अपने रिश्ते को खारिज कर दिया.
हर्षद संग अफेयर पर बोलीं प्रणाली
प्रणाली ने साफ तौर पर कहा कि हर्षद सिर्फ उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “हम सच में अच्छे दोस्त हैं. हम काफी समय से एक-दूसरे के साथ शूट कर रहे हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे समझ नहीं आता है कि मैं ये लोगों को कैसे समझाऊं.” उन्होंने कहा कि दोस्ती के अलावा उनके बीच और कोई रिश्ता नहीं है.
View this post on Instagram
प्रणाली राठौड़ के टीवी शोज
प्रणाली राठौड़ ने इंडस्ट्री में 5 साल पूरे कर लिए हैं. ‘ये रिश्ता...’ से पहले वह ‘बैरिस्टर बाबू’, ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आया’, ‘जात न पूछो प्रेम की’, ‘प्यार पहली बार’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. प्रणाली को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से मिली है.
यह भी पढ़ें- Lalita Pawar Birthday: बंगले में अकेले तड़प-तड़प कर ‘रामायण’ की मंथरा की हुई थी मौत, तीन दिन बाद मिली थी लाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

