Sanjay Gandhi Struggle: टीवी का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है. ये सीरियल 2009 से चल रहा है और अभी भी इसके बहुत काफी फैंस हैं. इस शो में चार पीढ़ियों की कहानियां दिखाई गई हैं और हर कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया है. पहली पीढ़ी में अक्षरा और नैतिक के किरदार में हिना खान और करण मेहरा थे. इनकी कहानी दिल को छूने वाली थी. 


कंगाली की कगार पर 'ये रिश्ता...' के 'दद्दाजी'


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'दद्दा जी' के रोल में संजय गांधी भी थे. शो में उनकी एक्टिंग के लिए उनकी तारीफ की गई. संजय गांधी हाल ही में हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर 'झनक' में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि 'वह स्ट्रगल कर रहे हैं और एक एक्टर की लाइफ ऐसी ही होती है.'






उन्होंने कहा कि, 'जब वे काम करते हैं तो सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन काम नहीं होने पर उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पॉपुलर शो 'झनक' का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें इस दौर से गुजरना पड़ रहा है.' संजय गांधी का कहना है कि वह अपना किराया चुकाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. फिलहाल वह 'झनक' में अपने ट्रैक के दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.


'झनक' में 20 दिन बाद नहीं दिया कोई काम


संजय गांधी ने बताया कि, 'जब मैं झनक में शामिल हुआ तो मुझे 20 दिन के काम को कहा गया था, उसके बाद मुझे बताया गया कि एक ब्रेक होगा और आपको वापस बुलाया जाएगा. हालांकि अब तक 9 महीने हो गए, मुझे ना तो वापस बुलाया गया और ना इसकी कोई जानकारी दी गई. अपने ट्रैक के फिर से खुलने का मैंने काफी इंतजार किया है. मई के बाद से मैंने उनसे नहीं सुना है. अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी तो वे मुझे बता सकते थे. मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट ले सकता था.'






एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मुझे शहर में खुद को बनाए रखने के लिए पैसे की ज़रूरत है और मेरे पास इनकम का कोई और सोर्स नहीं है. कई एक्टर्स ने कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रगल किया और मैंने भी उस समय अपनी बचत खत्म कर दी थी. मैं अंधेरी में एक किराए के घर में रहता हूं और अपना किराया चुकाने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार ले रहा हूं. मैं मीरा रोड में अपना घर गिरवी रखने की कगार पर हूं. मुझे पैसे की सख्त जरूरत है और मुझे एक नया प्रोजेक्ट शुरू करना है. इसलिए कुछ दिन पहले मैंने झनक छोड़ दिया और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा होगा.'


कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं संजय गांधी


बता दें कि संजय गांधी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तुम ऐसे ही रहना', 'मेरी आशिकी तुमसे ही', 'गंगा', 'नागिन 4' और 'हैवान' जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं. एक्टर 'ब्लैक फ्राइडे', 'नो स्मोकिंग', 'उड़ान', 'औरंगजेब' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें:  करण जौहर संग अनबन पर सालों बाद कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं तब भी चुप था...'