ये रिश्ता क्या कहलाता है से Shehzada Dhami रातोरात क्यों निकाले गए थे बाहर? प्रतीक्षा बनी थीं कारण!
Shehzada Dhami Reaction: शहजादा धामी को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से रातोरात बाहर कर दिया गया था. अब एक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
Shehzada Dhami Reaction: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का पॉपुलर शो है. इस शो में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होंमुखे लीड रोल में काम कर रहे थे. लेकिन अचानक उनके शो से बाहर निकाले जाने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. शो के मेकर राजन शाही ने कहा था कि दोनों एक्टर्स की वजह से पूरी टीम परेशान हो रही थी. उस वक्त शहजादा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था. लेकिन अब एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
डायरेक्टर को थी दिक्कत
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में शहजादा धामी ने कहा कि शो के डायरेक्टर को उनसे बहुत ईश्यू थे. वो उनसे रूड तरीके से व्यवहार करते थे. हालांकि, शहजादा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया क्योंकि वो काम करना चाहते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि जहां वो कंट्रोल नहीं रख पाए और उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि उन्होंने गलत किया है.
शहजादा का कहना है कि शायद एक पर्टिकुलर स्टैंड की वजह से उन्हें शो से हाथ धोना पड़ा. शहजादा ने कहा कि एक सीन में वो और प्रतीक्षा(जिन्होंने रूही का रोल निभाया था) थे. प्रतीक्षा को उस सीन में हाथ का इशारा करना था, जो उन्होंने किया था. लेकिन डायरेक्टर गुस्से में आ गए और कहा कि प्रतीक्षा ने हाथ का इशारा नहीं किया. हालांकि, वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे कहा भी कि प्रतीक्षा ने हाथ का इशारा किया है.
View this post on Instagram
प्रतीक्षा पर भड़के थे डायरेक्टर
हालांकि, डायरेक्टर प्रतीक्षा पर भड़क गए और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. ये देख शहजादा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने स्टैंड लिया. इससे डायरेक्टर और गुस्से में आ गए और उन्होंने शहजादा को फटकार भी लगाई.
प्रतीक्षा ने डायरेक्टर को बोला था कि उन्होंने हैंड जेस्चर किया और अगर उसने नहीं भी किया होता तो डायरेक्टर को शांति से बोलना चाहिए था. उन्हें चिल्लाना नहीं चाहिए था और न ही अपशब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था. शहजादा को लगता है कि प्रतीक्षा का स्टैंड लेना उन्हें भारी पड़ गया. अगर वो स्टैंड नहीं लेते तो शायद शो में रहते.
ये भी पढ़ें- हाथों में हाथ डाले रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज संग स्पॉट हुए ईशान खट्टर, मां नीलिमा भी दिखीं साथ