'किसी को भी ले आते है...', जब Shivangi Joshi को देख सीनियर्स ने दिए थे ऐसे ताने, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी ने कहा कि, 'जब मैं बहुत छोटी थी और मैं उस समय शूटिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, इसीलिए शुरूआत में मेरे साथ खराब ट्रीटमेंट हुआ है.'
Shivangi Joshi Struggling Days: टीवी इंडस्ट्री में शिवांगी जोशी जाना-पहचाना नाम है. एक्ट्रेस ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन शिवांगी को आज भी लोग नायरा कहकर बुलाते हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का रोल निभाकर फेम पाया था. शिवांगी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. शिवांगी ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. हाल ही में उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की.
जब 'नायरा' को देख सीनियर्स ने दिए थे ऐसे ताने
शिवांगी जोशी ने अपने शुरूआती करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब मैं बहुत छोटी थी और मैं उस समय शूटिंग के बारे में ज्यादा नहीं जानती थी और मुझे कुछ पता नहीं था. एक दिन जब मैं शूट पर आई थी तो मैंने कुछ सीनियर एक्टर्स को बात करते हुए सुना कि पता नहीं किसी को भी ले आते हैं, इन्हें कुछ पता भी नहीं होता है. मुझे शूट पर आने से पहले सीखकर आना चाहिए था. मेरे साथ खराब ट्रीटमेंट हुआ है और मैंने भेदभाव भी झेला है.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, जब मैं बहुत छोटी थी और मैंने जब सीनियर्स को मेरे बारे में ऐसी बात करते हुआ सुना तो मुझे बहुत बुरा लगा. इसीलिए मैं अपनी वैनिटी वैन में अपनी मम्मी के पास चली गई थी. इससे पहले मम्मी भी सारी बातें सुन चुकी थी लेकिन मम्मी सेट पर इसीलिए आ गई ताकि मैं उनके सामने रो ना दूं. मैंने जब डेब्यू किया था, वहां कई ऐसे सीनियर एक्टर्स थे, जो नए फेस को एप्रिशिएट नहीं करते थे. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने करियर में लगातार आगे बढ़ती रही.'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो ने बदली तकदीर
बता दें कि शिवांगी जोशी ने साल 2013 में जी टीवी के शो 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से डेब्यू किया था. इसी साथ उन्होंने शो बेइंतहा में भी काम किया. उन्होंने 'लव बाय चांस', 'बेगुसराय', 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज भी किए. 3 साल तक शिवांगी एक फेमस लीडिंग एक्ट्रेस का रोल पाने के लिए स्ट्रगल करती रहीं और उनका ये स्ट्रगल 2016 में खत्म हुआ. 2016 में उन्हें राजन शाही का सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मिला और इस शो ने उनकी तकदीर बदल दी.
यह भी पढ़ें: 'जब मुझे एहसास हुआ कि मैं मां....' जावेद अख्तर के साथ बच्चे ना होने पर शबाना आजमी ने कह दी थी ये बात