YRKKH के ट्विस्ट-टर्न में जय सोनी-करिश्मा सावंत से खुश नहीं फैन्स, शो को लेकर मेकर्स ने अब दिया जवाब!
YRKKH Twist And Turns: फैंस के फेवरेट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंट टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, शोज के कैरेक्टर्स आरोही और अभिनव को फैंस कोस रहे हैं.
![YRKKH के ट्विस्ट-टर्न में जय सोनी-करिश्मा सावंत से खुश नहीं फैन्स, शो को लेकर मेकर्स ने अब दिया जवाब! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fans Not Happy With Jay Soni and Karishma Sawant Here is Show Producer Rajan Shahi Replies YRKKH के ट्विस्ट-टर्न में जय सोनी-करिश्मा सावंत से खुश नहीं फैन्स, शो को लेकर मेकर्स ने अब दिया जवाब!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/918ea034fbe05b9b93f42dcc117f42dd1681466492946398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata hai: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी उलझनें देखने को मिल रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन शोज के फैंस ये रिश्ता के अभिनव और करिश्मा सावंत को मुंह चिढ़ाते दिख रहे हैं. ऐसे में ये रिश्ता के मेकर राजन शाही ने इस पर अपनी बात रखी है. इस शो के करंट ट्रैक को लेकर एक्टर जय सोनी, करिश्मा सावंत को ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. इस पर राजन शाही ने व्यूवर्स के इस रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए कहा- 'लाइफ परफेक्ट नहीं होती है.'
ये रिश्ता में अभिमन्यु और आरोही की शादी से खफा फैंस
इस वक्त शो ये रिश्ता के करंट ट्रैक में अभि आरोही से रूही की वजह से शादी कर रहा है. फैंस को ये पसंद नहीं आ रहा. ऐसे में राजन शाही ने कहा- 'जिंदगी परफेक्ट नहीं होती है, वह आरोही से प्यार नहीं करता. उसके रोल में वह शख्स पति नहीं परफेक्ट पिता बनने की कोशिश कर रहा है. असल जिंदगी में ऐसी सिचुएशन्स खड़ी होती हैं. हर चीज को मॉरल लेंस के साथ नहीं देखा जा सकता.' शो के प्रोड्यूसर ने कहा- ये बहुत अच्छी बात है कि इस सिचुएशन को लोग रि-कनेक्ट कर पा रहे हैं. ये रिश्ता के कायरा ट्रैक में भी ये सिचुएशन आ चुकी है. उस ट्रैक को भी काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन टीआरपी बढ़ी थी.
उन्होंने कहा- 'लोग अक्षरा-अभिनव और आरोही की इस सिचुएशन से परेशान हैं ये बताता है कि हम सही दिशा में हैं. ये एक हेल्दी साइन है. एक्टर्स को प्रोड्यूसर्स पर सिर्फ भरोसा होना चाहिए. शो के कैरेक्टर्स को ध्यान में रखकर उनकी बेटरमेंट के लिए ही कहानी को इस मोड़ पर लाया गया है. मैं यहां इंट्रस्टिंग कैरेक्टर्स के लिए हूं न कि मॉरल परफेक्शन कैरेक्टर क्रिएट करने के लिए हूं.'
जब ट्रोल होने लगे जय सोनी और करिश्मा सावंत (अभिनव और आरोही)
एक्टर जय सोनी और करिश्मा सावंत के ट्रोल होने पर शो प्रोड्यूसर ने कहा- 'मैंने अपने एक्टर्स को कहा इसे सिर्फ जायके की तरह लीजिए.ये सोचिए कि इतने लोग इस शो को देखते हैं. हमारे शो की रीच कितनी आगे तक है. हर किसी को अपना ओपीनियन देने का हक है. हां कई बार लोग पर्सनल भी हो जाते हैं, ये उनकी मैच्योरिटी लेवल को दर्शाता है. कई लोग सभ्य किस्म के होते हैं तो कुछ अपना एग्रेशन दिखाते हैं.'
ये भी पढ़ें : Alia ने पति रणबीर को खास अंदाज में विश की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)