नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में आए दिनों सिलेब्रिटीज का आना लगा ही रहता है. मगर इस बार बिग बॉस के शो पर इस सिलेब्रिटी का आना कुछ खासा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि 'अक्षारा' के बारे में. सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान के शो बिग बॉस में अक्षरा यानि हीना खान आने वाली हैं.


सास बहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस में हीना खान के अलावा हाल के ही दिनों में टीवी पर एक नई नागिन कारिदार निभाने वाली करिश्मा तन्ना भी सलमान खान के साथ के इस शो में नजर आने वाली हैं.


ऐसा अनुमान है कि ये दोनों टीवी एक्ट्रेस बीग बॉस में वीकेंड पर आने वाली सिलेब्रिटीज के तौर पर आएंगी. जब सलमान खान बिग बॉस के में अपनी 'पाठशाला' लगाएंगे और साथ ही साथ दोनों टीवी एक्ट्रेस के टीचर भी बनेंगे.


देखें सास बहू और साजिश की हॉट न्यूज़