स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पिछले कई दिनों से नए नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. लेकिन कहानी में आए नए मोड़ के बाद आखिरकार कार्तिक और नायरा के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
दरअसल अब आने वाले एपिसोड में कार्तिक और नायरा का एक बार फिर से मिलने होने जा रहा है. इससे पहले के एपिसोड में कार्तिक नायरा को साफ बता चुके हैं कि उन्होंने आशी के शादी का नाटक किया था. इस नाटक के जरिए कार्तिक नायरा के सच को जानना चाहता था.
अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक नायरा से एक बार फिर अपनी गलती के लिए माफी मांगेगा. इतना ही नहीं सीरियल में सबसे बड़ा ट्विस्ट तो उस वक्त आएगा जब कार्तिक की मां सुर्वणा भी अपनी गलतियों के लिए पछताएगी और नायरा से माफी मांगेगी. इस ट्विस्ट के बाद एक बार फिर से कार्तिक और नायरा 'कायरा' बन जाएंगे.
बात अगर सीरियल की टीआरपी की करें तो पिछले दो हफ्ते में इसमें गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद मेकर्स ने इस बात को भांप लिया कि कार्तिक और नायरा को अलग रखने की वजह से फैंस नाराज हो रहे हैं.