टेलीविजन सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस शो से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो सीरियल में नायरा और कार्तिक के बेटे कायरव का रोल प्ले करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शौर्य शाह ने ये शो छोड़ दिया है. शौर्य इस शो में कायरव के किरदार में हैं. शो में कायरव ने अपनी एक्टिंग और क्यूटने से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ऐसे में फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग न्यूज़ है कि शौर्य शाह ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहा है.
'शुभ मंगल सावधान' में ये एक्ट्रेस होगी आयुष्मान खुराना के अपोजिट, जल्द शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि शौर्य शाह की तबीयत खराब हो गई है. अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से शौर्य ने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने का निर्णय लिया है। शौर्य शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नायरा के साथ एक फोटो शेयर कर सबका शुक्रिया अदा किया है.
सोफिया हयात ने ब्लैक बिकिनी में शेयर की ऐसी तस्वीर, जरा सी देर में हो गई वायरल
शौर्य शाह ने लिखा, 'आज का सबसे मुश्किल पल ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम को गुड बाय बोलना है. ये रिश्ता की पूरी टीम ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट किया. सबने मेरा बहुत ख्याल रखा. इसके लिए मैं सबका शुक्रिया करता हूं.'
साथ ही उन सभी फैन्स का भी मैं शुक्रिया करता हूं जिन्होंने कायरव के रोल में मुझे अपना प्यार भेजा. जय सर मुझपर यकीन करने के लिए थैंक्यू. नायरा दीदी आप हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी और आपको मैं हमेशा याद करूंगा.' हालांकि शौर्य ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि शौर्य शाह की जगह अब किस चाइल्ड आर्टिस्ट को कास्ट किया जाएगा.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी को लेकर बताया जा रहा है कि शो में अब फिर से पांच साल का लीप आएगा. लीप के बाद कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव बड़े हो जाएंगे. साथ ही दिखाया जाएगा कि कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग हैं. वहीं नायरा अपने बेटे के साथ दूर रहती हैं. बता दें, सीरियल में कायरव की एंट्री को काफी पसंद किया गया है. शौर्य की एंट्री के बाद से ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी में भी उछाल आया है.
पानी में इंटीमेट हुआ ये कपल.... सामने आई ऐसी हद से ज्यादा रोमांटिक तस्वीरें कि...
योगा के लिए इस अभिनेत्री ने पार की सारी हदें.... सामने आई ऐसी-ऐसी तस्वीरें कि पोजीशन....
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस अभिनेत्री की ऐसी-ऐसी बेहद बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं कि...
इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट कर रही है ये हसीना... अब सामने आई ऐसी-ऐसी तस्वीरें कि.... हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में....