स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कई ट्विस्ट देखे जा रहे हैं. हालांकि बार-बार कार्तिक और नायरा की मुश्किलें बढ़ाने की वजह से मेकर्स को टीआरपी रेटिंग्स में बड़ा झटका लगा है. ताजा रेटिंग्स में सीरियल टॉप 3 से बाहर होकर 5वें नंबर पर पहुंच गया है.


बात अगर सीरियल की कहानी की करें तो सीरियल में समर्थ की एंट्री के बाद से ही कार्तिक और नायरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कार्तिक और नायरा हर वक्त समर्थ के जाल से घरवालों को निकालने की कोशिशों में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब समर्थ की वजह से नायरा ऐसा कदम उठाने जा रही है जिसकी वजह से कार्तिक उनसे नाराज हो जाएंगे.


एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है दादी को मुश्किल में फंसते देख नायरा सारे गहने बेच देंगी. जैसे ही कार्तिक को यह मालूम चलेगा वह नायरा से काफी नाराज हो जाएगा. लेकिन फिर नायरा के सारी बात समझाने पर कार्तिक का गुस्सा ठंडा होगा.


हालांकि नायरा के इस कदम के बावजूद भी गोयनका परिवार को समर्थ से राहत नहीं मिलेगी. अब कार्तिक और नायरा समर्थ की चुनौती से निपटने के लिए आगे क्या प्लान बनाएंगे यह जानने के लिए फैंस को आगे आने वाले एपिसोड्स ही देखने होंगे.