Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Star Cast: फेमस डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से छोटे पर्दे पर अपना दबदबा बनाए हुए है. कहानी और स्टार कास्ट के दम पर इस शो ने हमेशा ऑडियंस का दिल जीता है. यही वजह है कि ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में बना रहता है. अब इसे और हाइप देने के लिए एक पुराने किरदार की वापसी होगी, जो कहानी में एक नया ट्विस्ट जोड़ेगी.
ये एक्ट्रेस बनेंगी अक्षरा की ग्रैंड पैरेंट
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दूसरे जेनरेशन में अहम रोल में नजर आईं सुरेखा गोएनका की फिर से शो में वापसी हो रही है. हालांकि, एक नए चेहरे के साथ. जी हां, सुरेखा के रोल में आपने शिल्पा रायजादा को देखा होगा, लेकिन अब तीसरे सीजन में सुरेखा तो आएंगी, लेकिन नए चेहरे के साथ. इस बार सुरेखा का किरदार सई बारवे (Saee Bavrve) निभाएंगी. वह अक्षरा और आरोही की दादी मां का रोल निभाकर शो में धमाका करेंगी.
कम उम्र में बुजुर्ग का किरदार निभाने पर बोलीं सई
‘आप नजरों ने समझा’ (Aapki Nazron Ne Samjha) शो में नजर आ चुकीं सई बारवे कम उम्र में बुजुर्ग महिला का किरदार निभाएंगी. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सई ने कहा, “सुरेखा शो में कुर्ती पहने दिखेगी, जो हम हर रोज पहनते हैं. ग्रैंड पैरेंट रोल ने मुझे जरा भी स्ट्राइक नहीं किया. सेट पर हम सब सेम एज के हैं, तो इस चीज ने मुझे अनकंफर्टेबल नहीं किया. अगर आपको डेली सोप में मजबूत किरदार मिलता है, तो दूसरी चीजें मायने नहीं रखती हैं.”
‘ये रिश्ता’ की कहानी
इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा दूसरे शख्स से शादी करके अपने घर वापस लौट आई है. वहीं, मंजरी के कहने पर अभिमन्यु भी आरोही से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा. हालांकि, अब देखना होगा कि आरोही से अभिमन्यु से शादी होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant On Adil: क्या फिर घर बसाएंगी राखी सावंत? आदिल खान ने जेल में बुलाकर ‘ड्रामा क्वीन’ से कही ये बात