Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु का एक बार फिर मिलन हो सकता है. फैंस भी चाहते थे कि शो में अक्षरा फिर अभिमन्यु की हो जाए. हालांकि अक्षरा ने उस वक्त अभिनव का साथ चुना था. लेकिन आने वाले एपिसोड्स में कहानी कुछ ऐसे पल्टी मारेगी कि अक्षरा की किस्मत फिर से अभिमन्यु के साथ जुड़ जाएगी.
शादी के माहौल के बीच होगी ट्रैजेडी!
शो में आने वाले एपिसोड्स में एक बड़ी घटना घटने वाली है, जिसके बाद अक्षरा की लाइफ फिर से बदल जाएगी. अक्षरा और अभिनव हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो सकते हैं. कयास लग रहे हैं कि आने वाले दिनों में अभिनव की मौत हो जाएगी. ये तब होगा जब अभिनव को अपनी बहन को डोली में बैठाना होगा. ऐसे में कैसे दिखाया जाएगा ये ऐपिसोड ये तो शो में देखना काफी दिलचस्प होगा.
वायरल हुई अभिमन्यु और अक्षरा की ये तस्वीर
अब इस बीच अक्षरा और अभिमन्यु की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख कर फैंस बेहद खुश हो गए हैं, और कयास लगास रहे हैं कि जल्द ही अक्षरा और अभमन्यु शो में एक हो जाएंगे. वायरल हो रही तस्वीर में अक्षरा और अभिमन्यु हिमाचली ड्रेस पहने एक दूसरे के बेहद करीब खड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खूबसूरत स्माइल चमक रही है.
ऐसे में फैंस इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिख रहे हैं- फिर से एक होंगे अभि-अक्षरा, तो कोई कह रहा-लंबे वक्त के बाद दोनों को ऐसे साथ देखना हुआ, एक ने लिखा है- एक बार फिर से साथ होंगे हमारे अभीरा. ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि मेकर्स इस सिक्वेंस को कैसे जस्टिफाई करते हैं.
ये भी पढ़ें : GHKKPM से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक.. इन टॉप टीवी शो को छोड़ने वाले हैं कई एक्टर्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान