स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 9 सालों से लगातार दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. सीरियल में हाल ही के दिनों में आए ट्विस्ट की वजह से शो की टीआरपी में भी जबरदस्त फायदा हुआ है. कुछ समय से टॉप 5 से बाहर चल रहा है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब रेटिंग्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
शो की टीआरपी में इजाफा होने की सबसे बड़ी वजह तलाक के बावजूद नायरा और कार्तिक का एक-दूसरे के लिए बना रहने वाला प्यार है. जिस तरह से मेकर्स कार्तिक और नायरा के प्यार को कहानी में दिखा रहे हैं, वह शो के फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
असल में नायरा और कार्तिक को करीब लाने की वजह भी यही थी. क्योंकि जब मेकर्स ने कार्तिक और नायरा को दूर करने का फैसला किया था, उसके बाद से ही शो की टीआरपी में भारी गिरावट आने लगी.
अब मेकर्स ने शो में जल्द ही एक और नया ट्विस्ट लाने का फैसला कर लिया है. इस ट्विस्ट के बाद नायरा एक बार फिर कार्तिक से अपने प्यार का इजहार करेंगी. इतना ही नहीं कार्तिक और नायरा एक बार फिर साथ आने की कोशिश करते हुए भी दिखाई देंगे. कार्तिक और नायरा का प्लान है कि वह घरवालों के सामने ही अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें बड़ा झटका दें.
हालांकि कार्तिक और नायरा के लिए सबसे बड़ी मुश्किल सुवर्णा बनेगी. लेकिन अब कार्तिक नायरा को पाने के लिए सुर्वणा से बगावत करने के तैयार हो जाएगा. कार्तिक के इस कदम के बाद सीरियल की कहानी क्या मोड़ लेगी ये जानने के लिए दर्शकों को आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा.