'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा नया ट्विस्ट, कार्तिक-नायरा में बढ़ेंगी नजदीकियां
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही नायरा भी उदयपुर शिफ्ट होने वाली हैं.
स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस हफ्ते फिर से टीआरपी रेंटिंग्स में तगड़ा झटका लगा है. सालों तक फैंस का फेवरेट बना रहा ये सीरियल एक बार फिर रेंटिंग्स में टॉप 5 से बाहर हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों से ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को रेंटिंग्स में उलटफेर का शिकार होना पड़ रहा है.
सीरियल की टीआरपी गिरने की एक वजह कहानी का मौजूदा ट्रैक भी है. पिछले कुछ एपिसोड में कार्तिक और नायरा के अलग होने की कहानी को दिखाया गया है. नायरा के अलग होने के बाद कार्तिक उदयपुर में शिफ्ट हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही नायरा भी उदयपुर शिफ्ट होने वाली हैं. इतना ही नहीं नायरा के उदयपुर जाने के बाद एक मंदिर में उनका सामना कार्तिक से होगा. दोनों की इसी मुलाकात के बाद सीरियल की कहानी में नए मोड़ की शुरुआत हो जाएगी.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नायरा के मंदिर में एक हादसे का शिकार हो जाएंगी. जिसके बाद कार्तिक उनकी मदद करेंगे और उन्हें बचा लेंगे. इस ट्विस्ट के बाद नायरा और कार्तिक के एक बार फिर से करीब आने की कहानी शुरू हो जाएगी.