स्टार प्लस के सबसे मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इन ट्विस्ट्स की वजह से सीरियल की कहानी को जो नया मोड़ मिला है वह दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है. इसी बात का असर सीरियल की टीआरपी रेंटिंग्स में भी देखने को मिला है और यह शो एक बार फिर टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है.
पिछले कुछ एपिसोड में दिखाया गया कि जल्द ही कार्तिक और नायरा अलग हो जाएंगे. इसी सिलसिले में जब नायरा कार्तिक के पास तलाक के कागजात लेकर पहुंचती है तो कार्तिक काफी इमोशनल हो जाता है. लेकिन मन ना चाहते हुए भी कार्तिक इन कागजात पर साइन कर देता है, जिसके बाद दोनों पूरी तरह से टूट जाते हैं.
सीरियल की कहानी में यह भी दिखाया कि नायरा के पिता को भी अपनी बेटी का कार्तिक से अलग होना रास नहीं आता है और वह गुस्से में नायरा से नाराज हो जाते हैं. हालांकि नायरा का भाई इस फैसले से काफी खुश होता है.
लेकिन अब सीरियल के फैंस लिए बहुत बुरी खबर है. जो भी फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि कार्तिक और नायरा फिर से एक हो जाएंगे तो उन्हें बता कि सीरियल में ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. आने वाले कार्तिक और नायरा के बीच की दूरियां और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. क्योंकि जल्द ही कार्तिक और उनका परिवार उदयपुर शिफ्ट करने वाला है. इस नए ट्विस्ट से तो यही मालूम चलता है कि सीरियल में कार्तिक और नायरा के दोबारा करीब आने की अभी कोई संभावना नहीं है.