Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है. शो में अभिरा और अरमान की जर्नी दिखाई जा रही है. शो में समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी मुख्य किरदार में हैं. शो में कुछ समय पहले ही दिखाया गया कि अभिरा की मां अक्षरा की मौत हो गई है. जिसके बाद अभिरा और अरमान को शादी करनी पड़ी क्योंकि अरमान से अक्षरा ने अभिरा का ख्याल रखने का वादा लिया था. 


अभिरा से शादी करने के बाद वो उसे अपने घर ले आता है. हालांकि, दादी मां पौद्दार फैमिली में अभिरा को स्वीकार नहीं करती है. वहीं रुही को अरमान के छोटे भाई रोहित से शादी करनी पड़ी. अभिरा बिल्कुल अकेली पड़ गई है. अभिरा पौद्दार फैमिली में स्ट्रगल कर रही है. वहीं अरमान उसकी मदद भी कर रहा है घर में एडजस्ट होने में.


ये रिश्ता में होगी दो पुराने कैरेक्टर्स की एंट्री


एक तरफ अभिरा अपनी मां को मिस कर रही है. वहीं दूसरी तरफ शो में दो पुराने कैरेक्टर्स की एंट्री होने वाली है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, शो में अभिरा को मदद करने के लिए कायरव और पत्नी मुस्कान की शो में री-एंट्री हो सकती है. अबीर सिंह गोधवानी और शाम्भवी सिंह ने थर्ड जेनरेशन में कायरव और मुस्कान का रोल निभाया था. लेकिन अब खबरें हैं कि शो में नए एक्टर्स इन रोल्स को निभाएंगे. अभी तक इस खबर को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.


बता दें कि शो में इन दिनों चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. इससे पहले शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ लीड रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. फैंस अभी भी उन्हें शो में मिस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Shubhangi Atre: 'मैं अब प्यार को कोई और मौका नहीं दूंगीं...' शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी' का छलका दर्द