स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. पिछले हफ्ते सीरियल ने एक बार फिर बेहतर परफॉर्म करते हुए टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में जगह बना ली. पिछले कुछ महीनों से खराब दौर से गुजर रहे सीरियल के लिए टॉप 5 में वापस आना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं था.
सीरियल की कामयाबी की एक बड़ी वजह मौजूदा ट्रैक है, जिसमें नायरा की प्रेग्नेंसी पर फोकस किया गयै है. वहीं कार्तिक के मन में अभी भी नायरा की तबीयत को लेकर डर बना हुआ है. नायरा की हालात में पहले से ज्यादा सुधार नहीं हुआ था, ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान वह बड़ी मुश्किल में फंस सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहीं से सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. इस ट्विस्ट की वजह से एक बार फिर कार्तिक और नायरा की जिंदगी में मुश्किल दौर की शुरुआत हो जाएगी. सीरियल के नए प्रोमो में इस ट्विस्ट का हिंट भी दिया गया है.
प्रोमो में दिखाया गया है कि दादी ने कार्तिक से पोते की मांग की है. कार्तिक के समझाने के बावजूद दादी अपनी मांग पर अड़ी हुई दिखाई देती हैं. ये सब जानने के बाद नायरा के चेहरे पर मायूसी आ जाती है. हालांकि इसके बाद सीरियल की कहानी में क्या नया मोड़ आएगा यह जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड का ही इंतजार करना होगा.