स्टार प्लस के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आने वाले ये ट्विस्ट दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं और यह सीरियल पिछले कई महीनों से लगातार टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 3 में बना हुआ है.
हालांकि जो फैंस कार्तिक और नायरा की जिंदगी में सबकुछ सही होने की उम्मीद कर रहे थे उनके लिए एक बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आई मुश्किलें के दूर होने की अभी कोई संभावना नहीं है. इतना ही फैंस को तगड़ा झटका तो उस वक्त लगेगा जब मेकर्स कार्तिक और नायरा की जिंदगी में मुश्किलें बढ़ाने के लिए एक और नया ट्विस्ट ले आएंगे.
सीरियल में दादी के राज सामने आने के बाद से ही गोयनका परिवार की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. लेकिन अब समर्थ की चुनौती के निपटने के लिए कार्तिक और नायरा को एक नए चैलेंज का सामना करना पड़ेगा.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो इसी चुनौती के बाद ही कार्तिक और नायरा का नया सफर शुरू होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार्तिक और नायरा के नए सफर की शुरुआत तब होगी जब वो दोनों अपने परिवार को समर्थ की मुश्किल से बाहर निकाल देंगे.