YRKKH Preview: अक्षरा ने पति को कराया रिहा, अभि के मुंह से फिर अक्षू का नाम सुनकर गुस्साईं आरोही-मंजरी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Epiosde : शो में अक्षरा अपने पति को जेल से छुड़ा ले आई है, दूसरी तरफ अभि ने अपनी भाभी को अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की सलाह दी है. ऐसे में अभि ने एक और गलती कर दी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Epiosde : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में हर दिन नया ट्विस्ट सामने आ रहा है, पिछले एपिसोड में अक्षरा के पति को सलाखों के पीछे भेज दिया गया था. अब अक्षरा ने अपने पति को रिहाई दिला दी है. वहीं दूसरी तरफ बिरला परिवार में घमासान छिड़ा हुआ है. दरअसल, अभि को पता चल गया है कि उसका कजिन अपनी पत्नी पर हाथ उठाता है. ऐसे में अभि अपनी भाभी को अत्याचार के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करता नजर आएगा.
बिरला परिवार के सामने अभि ने पेश की हकीकत
अभि पूरे परिवार को लिविंग एरिया में बुलाता है. ऐसे में सब चिंता भरे चेहरों के साथ नीचे उतरते हैं. मंजरी पूछती है कि अभि ऐसे सबको क्यों बुलाया. इसके बाद अभि अपनी भाभी को बोलने को कहता है. लेकिन वह सबके सामने चुप रहती है और अपने पति की करतूत बता नहीं पाती. ऐसे में अभि अपने ताया जी के बेटे को लताड़ लगाता है. इस दौरान वह अपनी गलती मानने के बजाय अभि को उसकी गलतियां गिनाने लगता है. ऐसे में अभि अपनी सारी गलतियों को मानते हुए एक बड़ी बात कह जाता है.
अभि ने कही बड़ी बात, सुनकर उड़ गए मंजरी और आरोही के होश
बहस के दौरान अभि कहता है हां मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी गलतियां की हैं. लेकिन इस परिवार की हर बहू के साथ गलत हुआ है, चाहे वह ताई जी हों, मां हो भाभी हो या फिर अक्षरा. अक्षरा का नाम सुनते ही मंजरी रिएक्ट करती है. वहीं आरोही के चेहरे का रंग भी बदल जाता है. जहां एक तरफ आरोही खुद को अभि से सगई करने के लिए मना रही है, ऐसे में अब एक बार फिर से अभिमन्यु ने आरोही को नाराज कर दिया है. अब आगे क्या होगा? क्या आरोही अब भी रूही के लिए अभि को अपना पति बनाने का सोचेगी? ये जानना काफी रोमांचक होगा.
ये भी पढे़ं: GHKKPM Preview: विराट को सत्या से हो रही है जलन? सई की जिंदगी में दोस्ती प्यार बनकर फिर देगी दस्तक!