YRKKH Preview: डॉक्टर ने अभिमन्यु के सामने उगल दिया अक्षरा का सच, आरोही करेगी हाई वोल्टेज ड्रामा!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: आरोही ने गोयंका और बिरला परिवार से एक बहुत बड़ा सच छिपाया गै, जिससे अब पर्दा उठने वाला है. ऐसे में अक्षरा सभी के लिए एक बार फिर से बुरी बन जाएगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: शो में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. आरोही, जो अभी एपिसोड में काफी शांत और सरल स्वभाव लिए नजर आ रही है, जल्द ही उसका गुस्सा फूटता नजर आएगा. अक्षरा का सच सामने आने वाला है. अबीर अभि का क्या लगता है, इस बात का खुलासा होने पर सब हैरान रह जाएंगे. अक्षरा ने एक बार फिर से बिरला और गोयंका परिवारों को अंधेरे में रखा, उसपर ये इल्जाम लगेगा.
6 साल पहले जिस डॉक्टर ने की थी डिलीवरी, वो खोल देगा अक्षरा का राज
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि और आरोही ताईजी के साथ मिल कर एक डॉक्टर को कंसलटेंसी के लिए बुलाएंगे. ऐसे में अनुभवी डॉक्टर केस में मदद करते हुए आरोही और अभि को बताएगा कि एक सेम ऐसा ही केस उसके पास आज से 6 साल पहले आया था. काली अंधेरी तूफानी रात थी, वो बच्चा मिरिकल बच्चा था. मां के पेट में जुड़वे बच्चे थे. एक मर गया लेकिन एक सरवाइव कर गया.
इस दौरान आरोही के दिमाग की बत्ती जगेगी. उसे याद आएगा कि 6 साल पहले अक्षरा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वहीं अभि को भी कुछ कुछ याद आएगा. लेकिन उस वक्त वह श्योर नहीं होगा. अब आने वाले एपिसोड में आरोही अक्षरा से इस बारे में बात कर सकती है. वहीं अभि अबीर की हकीकत जानने के लिए उसके डॉक्यूमेंट्स टटोलता नजर आ सकता है.
अब तक शो में क्या हुआ?
इससे पहले शो में दिखाया गया था कि अबीर को आनन फानन में बिरला अस्पताल भर्ती कराया जाता है. अक्षरा अभि को फोन करती. वहीं फोन आरोही पिक करती है और अभि पर बिफर जाती है. तभी अक्षरा उसे अभि को बताती है कि अबीर की हालत बहुत नाजुक है. ऐसे में आरोही तुरंत अभि को वहां से निकलने के लिए कहती है. वह अभि से सॉरी भी मांगती है.
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: विराट की जिंदगी में आने वाला है भूचाल, सई की हां को ना में बदलेगी पत्रलेखा