YRKKH Preview : अभिनव ने अभिमन्यु को दिया चैलेंज,अक्षरा का पति लेने जा रहा ये बड़ा फैसला
YRKKH New Episode: शो ये रिश्ता में बेहद रोमांचक मोड़ आ चुका है क्योंकि अभि और अभिनव दोनों अक्षरा को लेकर आमने-सामने हैं. दोनों इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि अक्षू किसकी है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी बड़ा ट्विस्ट आ गया है. अक्षरा अभिमन्यु और अभिनव के बीच फंस गई है. मतलब एक तरफ अभिनव कहता है कि वह उसकी अक्षरा है, तो वहीं दूसरी तरफ अभि बोल रहा है कि वह मेरी अक्षू है. ऐसे में अक्षरा के पति ने अभिमन्यु को एक चैलेंज दे डाला है. इतना ही नहीं अभिनव ने तो अभि को अच्छे से हड़का भी दिया कि वह इस रट को लगाना बंद करे, क्योंकि अगर कोई और पति होता तो वो अभी तक अभि को धो डालता. लेकिन अभिनव ने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि अभि अस्पताल में है.
अभि और अभिनव के बीच क्या हुई बात?
अभि को अस्पताल में होश आ चुका है, ऐसे में वह अक्षरा की रट लगाए हुए है. तभी अभिनव वहां आ जाएगा और ये अक्षरा का नाम उसके मुंह से सुन कर गुस्से में उसे ऐसा न करने को कहेगा. ये सुन कर अभि भी ताव में आ जाएगा और कहेगा कि वो रोके से भी नहीं रुकेगा क्योंकि 'अक्षरा मेरी है'. ये सुनकर अभिनव भड़क जाएगा. इस बीच दोनों की काफी बहस होगी. जिसके बाद अभिमन्यु एक फैसला लेगा. अब आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अक्षरा को कंवेंस करता दिखेगा कि वह उससे प्यार करती है.
क्या होगा अलगे एपिसोड में?
अभिनव अभि को सीधे कहेगा कि अगर एक पर्सेसंट भी अक्षरा के मन में उसके लिए कुछ हुआ तो वह उन दोनों के बीच से हट जाएगा. इस चैलेंज को अभि औऱ अभिनव दोनों एक्सेप्ट करते दिखेंगे. वहीं अभि अक्षरा को जगह जगह ढूंढेगा. जब अक्षरा उसे मिल जाएगी तो वो उसे कंवेंस करते हुए दिखेगा. लेकिन अक्षरा अभि सेस कहेगी कि वे उससे प्यार नहीं करती. वहीं दूर अभिनव भी खड़ा दिखाई देगा. क्या अभि और अक्षरा दोबारा एक हो पाएंगे? क्या अभिनव ये शर्त हार जाएगा और अक्षरा को खो देगा? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.