Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त कहानी काफी सीरियस मोड़ पर आ पहुंची है. नन्हे अबीर की हालत नाजुक है. ऐसे में अभिनव और अक्षरा बेहद घबरा गए हैं. इस दौरान वह नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर से संपर्क करते हैं और बच्चे का तुरंत इलाज करने के लिए कहते हैं. लेकिन डॉक्टर अपनी चाल में आता है, जिससे कि अक्षरा का पति गुस्से में आ जाता है. इस पर डॉक्टर ऑफेंसिव हो जाता है और इलाज करने से मना कर देता है.
डॉक्टर पर भड़केगी अक्षरा, सिखाएगी इंसानियत का पाठ
अब आगे अक्षरा डॉक्टर को इंसानियत का पाठ पढ़ाती दिखेगी. ऐसे में डॉक्टर को एहसास होगा और वह बच्चे का इलाज शुरू करेगा. अब डॉक्टर सभी को अबीर के रूम से बाहर जाने को कहेंगे. लेकिन अक्षरा और अभिनव दोनों जिद करेंगे कि वह एक कोने में खड़े रहेंगे. ऐसे में डॉक्टर कहेगा कि मैं आपको संभालूं या आपके बच्चे को. इस पर अक्षरा अभि को बाहर ले जाएगी. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा ट्विस्ट आएगा कि अबीर को शहर के अस्ताल में भर्ती कराए जाने की बात उठेगी.
अक्षरा के पास नहीं बचा कोई चारा
अब अक्षरा के पास कोई और चारा नहीं बचेगा ऐसे में मजबूरन उसे अभिमन्यु का सहारा लेना पड़ेगा. इस दौरान जब अभिमन्यु के फोन पर अक्षरा का नाम पॉप अप होगा तो वह काफी हैरान हो जाएगा. इस दौरान उसे पता चलेगा कि अबीर की हालत नाजुक बनी हुई है. ऐसे में होगी एक बार फिर अक्षरा की जिंदगी में अभिमन्यु की एंट्री. अभि का एक मित्र अबीर का केस उससे डिसकस करेगा, तो वह कहेगा कि तू तो ऐसे चिंता कर रहा है जैसे वो तेरा ही बच्चा हो. इसके बाद अभिमन्यु का दिमाग चलना शुरू होगा. आने वाले एपिसोड में काफी सारे ट्विस्ट आने वाले हैं जिन्हें देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa: रुपाली गांगुली के इस पोस्ट से जागीं फैंस की नई उम्मीदें, अनुपमा की कहानी में आएगा न्यू ट्विस्ट