Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Show: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने कुछ महीने पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ दिया था. लोग अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी को महज दो साल में खत्म होते नहीं देखना चाहते थे. यह उनके लिए काफी अनफेयर था और बाद में, लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि निर्माताओं ने हर्षद और प्रणाली के साथ अन्याय किया है. 


हर्षद चोपड़ा के साथ लड़ाई पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी


वहीं यूजर्स ने बहुत जल्द लीप लाने और अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी पूरी नहीं करने के लिए राजन शाही को ट्रोल किया. राजन शाही के हर्षद चोपड़ा के साथ रचनात्मक मतभेद होने की खबरें आने लगीं और ये भी कहा जाने लगा कि हर्षद के साथ उनके मतभेद हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले राजन शाही ने इस बात की पुष्टि की थी कि हर्षद के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है.


बताया सेट पर कैसा था एक्टर का बर्ताव


उन्होंने ये भी कहा कि हर्षद बहुत प्रोफेशनल हैं और उनके बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. अब एक बार फिर राजन शाही ने इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की और पुष्टि की कि हर्षद चोपड़ा के साथ उनके रचनात्मक मतभेद थे. उन्होंने कहा कि हर्षद बेहद प्रोफेशनल हैं और वह एक्टर के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं.


 


उन्होंने कहा कि जब हर्षद ने हाल ही में एक पुरस्कार जीता तो उन्होंने उन्हें एक लंबा नोट भेजा था. राजन ने आगे कहा कि जब वह नई पीढ़ी के महाबलेश्वर शूट से लौटे तो उन्होंने सबसे पहले हर्षद को फोन किया और दोनों ने खूब बातें कीं. राजन शाही हर्षद चोपड़ा के साथ एक वेब सीरीज करना चाहते हैं.


 


यह भी पढ़ें: प्यार का पहला नाम राधा मोहन शो में आएगा नया ट्विस्ट, शब्बीर अहलूवालिया का दिखेगा ये रूप