'ये रिश्ता...' से लीड एक्टर्स को बाहर निकालने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही ने कहा कि 'दर्शक अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में गलत सोचने लगते हैं कि वह हर समय काम ही करते हैं, लेकिन मैं इस बारे में हमेशा साफ रहा हूं.

Rajan Shahi: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर हाल ही में खबर आई है कि से शहजादा धामी यानी अरमान और प्रतीक्षा होनमुखे यानी रूही को शो से बाहर कर दिया है. शो के डायरेक्टर राजन शाही ने रातों -रात इन दो एक्टर्स को सेट से निकाल दिया है. अचानक इन दोनों एक्टर्स को शो से निकालने पर फैंस भी काफी हैरान है.
लीड एक्टर्स को बाहर निकालने पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी
इससे पहले राजन शाही ने एक इंटरव्यू में शो के एक्टर्स के खराब काम करने को लेकर खुलकर बात की थी, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि 'एक्टर्स के साथ मेरे कई विवाद रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी शो से ऊपर नहीं है, यहां तक कि निर्माता भी नहीं. मैं हमेशा अपने एक्टर्स की तारीफ करता हूं. हालांकि, एक गलत बात है कि बहुत से एक्टर दावा करते हैं कि वे 18 घंटे तक शूटिंग करते हैं. हालांकि ऐसा कभी-कभी होता है, लेकिन हमेशा नहीं.'
View this post on Instagram
राजन शाही ने आगे कहा, 'दर्शक अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में गलत सोचने लगते हैं कि वह हर समय काम ही करते हैं, लेकिन मैं इस बारे में हमेशा साफ रहा हूं. मैं ही सिर्फ ऐसा निर्माता हूं जो कि मेहनत की तारीफ करने में आगे आता है, लेकिन अगर मेरे साथ कोई भी बुरा बर्ताव करेगा या मुझे परेशान कर रहा है, मैं किसी की भी बकवास बर्दाश्त नहीं करूंगा.'
इसके अलावा शहजादा और प्रतीक्षा को बाहर करने के बाद शो के लिए नई कास्टिंग भी हो गई है. शहजादा को एक्टर रोहित पुरोहित ने रिप्लेस किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
