'मानसी' के साथ बचपन में हुए सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ उसकी मदद करने 'नायरा' आएगी सामने
हालिया प्रोमो में नायरा और उसकी गोयनका फैमिली सुहासिनी के छोटे भाई, पुरुषोत्तम का वेलकम करती नजर आ रही है. जो नायरा और कार्तिक से मिलने के लिए यूएसए से लौटता है. पुरुषोत्तम और कार्तिक एक दूसरे को देखकर काफी खुश होते हैं.
!['मानसी' के साथ बचपन में हुए सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ उसकी मदद करने 'नायरा' आएगी सामने Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: Naira to help Mansi deal with her childhood sexual harassment against Kartik's granduncle 'मानसी' के साथ बचपन में हुए सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ उसकी मदद करने 'नायरा' आएगी सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/30184820/nayara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों के साथ अब तक 10 साल पूरे कर लिए हैं. इन दिनों यह शो नायरा की याददाश्त चले जाने की कहानी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. साथ ही इन दिनों नायरा एक बार फिर अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रही है.
हालिया प्रोमो में नायरा और उसकी गोयनका फैमिली सुहासिनी के छोटे भाई, पुरुषोत्तम का वेलकम करती नजर आ रही है. जो नायरा और कार्तिक से मिलने के लिए यूएसए से लौटता है. पुरुषोत्तम और कार्तिक एक दूसरे को देखकर काफी खुश होते हैं.
नायरा उनका पैर छूती है और वह उस दौरान गलत स्पर्श को महसूस करती है. प्रोमो में मानसी की तरफ भी दिखाया जाता है जो ऐसा देख कर चौंक जाती हैं, इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि मानसी जो पुरुषोत्तम को देखकर भड़क भी उठती हैं, वह अपने बचपन के आघात को याद करती है. नायरा को इस बात का अहसास होता है कि पुरुषोत्तम अच्छा आदमी नहीं है और इस दुविधा में नजर आती है कि कार्तिक के सामने उसके असली चेहरे को कैसे उजागर किया जाए? पुरुषोत्तम की भूमिका लोकप्रिय अभिनेता, रितुराज सिंह निभा रहे हैं.
देखें प्रोमो
हाल ही में प्रसारित होली विशेष एपिसोड सभी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के प्रशंसकों के लिए एक विशेष था क्योंकि इसमें नायरा और कार्तिक का रियूनियन भी हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)