'ये रिश्ता...' से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा होनमुखे ने निकाली भड़ास, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कमेंट करना बहुत आसान है...'
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: प्रतीक्षा होनमुखे को हाल ही में शहजादा धामी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर कर दिया गया था. प्रतीक्षा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
!['ये रिश्ता...' से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा होनमुखे ने निकाली भड़ास, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कमेंट करना बहुत आसान है...' Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Ruhi aka Pratiksha Honmukhe break silence after termination rajan shahi show 'ये रिश्ता...' से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा होनमुखे ने निकाली भड़ास, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'कमेंट करना बहुत आसान है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/9c1a1f80441a0e5b9fa859608478a84f1711647244043618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pratiksha Honmukhe: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी के रातोंरात शो से बाहर होने की वजह से काफी चर्चा में रहा. इस शो में शहजादा ने अरमान का किरदार निभाया था और प्रतीक्षा ने रूही का किरदार निभाया था. इस सीरियल से बर्खास्त होने के बाद प्रतीक्षा ने आखिरकार अब चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने 'ये रिश्ता...' के सफर के बारे में बात करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
शो से निकाले जाने के बाद प्रतीक्षा होनमुखे ने तोड़ी चुप्पी
प्रतीक्षा होनमुखे ने ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की रूही का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि एक इमोशन था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया. ये उनके लिए बहुत नया था क्योंकि ये उनका पहला शो था.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा कि पहले ही दिन उन्हें कैमरे का सामना करने की ताकत का एहसास हुआ था. उन्होंने आगे लिखा कि सफर के दौरान उनकी मुलाकात कुछ अच्छे और बुरे लोगों से हुई. प्रतीक्षा ने कमेंट करने वाले लोगों के बारे में भी लिखा, 'मुझे पता चला कि लोगों के लिए आपको जज करना या आप पर कमेंट करना बहुत आसान है, वे आपको जज करने से पहले एक बार भी नहीं सोचेंगे. लेकिन मैं समझ गई कि लोग ऐसा कर सकते हैं.'
'मेंटल हेल्थ पूरी तरह से गिर सकती है'
कई लोग आपके बारे में सोचे बिना ही घटिया बातें कह सकते है. इससे पता चला है कि आप अपने लाइफ के सबसे सफल बिंदु पर हो सकते हैं और आपकी मेंटल हेल्थ पूरी तरह से गिर सकती है.' प्रतीक्षा ने आगे लिखा कि, 'अब उन्हें पता है कि उनकी मेज पर सीट का हकदार कौन है.'
View this post on Instagram
बता दें कि शहजादा धामी ने अभी तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी के बारे में कोई पोस्ट नहीं किया है.अब ऐसी खबरें है कि उन्हें एक और बड़ा कोई प्रोजेक्ट मिल गया है लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)