Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एक्टर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब जेनरेशन लीप आने वाला है. शो में अब 4th जेनरेशन की कहानी दिखाई जाएगी. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. समृद्धि शुक्ला एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ को लीड रोल में रिप्लेस कर रही हैं. वो अक्षरा (प्रणाली राठौड़) और अभिनव (जय सोनी) की बेटी अभिरा के किरदार में नजर आएंगी. आइए जानते हैं कि कौन हैं समृद्धि शुक्ला.


वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं समृद्धि शुक्ला


समृद्धि शुक्ला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने डबिंग फील्ड में अपना करियर शुरू किया. द किसिंग बूथ 2 के हिंदी वर्जन, गुंजन सक्सेना के इंग्लिश वर्जन और प्रोजेक्ट पावर के हिंदी वर्जन जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी आवाज दी है.


इस शोज में नजर आईं समृद्धि शुक्ला


2021 में उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया. वो कन्नड़ फिल्म ताज महल 2 में नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया. 2022 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली. वो शो सवि की सवारी में फीमेल लीड में नजर आईं. हाल ही में शो सवि की सवारी ऑफ एयर हुआ है. और अब उन्हें बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है. राजन शाही के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में वो लीड रोल प्ले करती दिखेंगी. इस शो में पहले हिना खान, शिवांगी जोशी, करण मेहरा, मोहसिन खान जैसे स्टार्स नजर आ चुके हैं और फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था.


शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. 6 नवंबर से उनकी कहानी शुरू होगी. शो में वो अभिरा के रोल में हैं, जो अपनी मां की तरह वकील बनना चाहती है. अब देखना होगा कि अभिरा के रोल में समृद्धि को फैंस कितना पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- Brahmastra Part 2: 'पहले से 10 गुना बड़ा होगा फिल्म का दूसरा पार्ट', Ranbir Kapoor ने Brahamastra 2 को लेकर दिया खास अपडेट