Samridhii Shukla Burn Injury: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए कुकिंग सीन शूट कर रही थीं समृद्धि शुक्ला, गिरा गर्म तेल और जल गया हाथ
Samridhii Shukla Burn Injury: समृद्धि शुक्ला को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल में देखा जा रहा है. इस शो में वो अभिरा के रोल में नजर आ रही हैं.

Samridhii Shukla Burn Injury: टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं. इस शो में वो अभिरा के रोल में हैं. हाल हीमें शो के एक सीक्वेंस की शूटिंग करते वक्त एक्ट्रेस के साथ हादसा हो गया. समृद्धि शुक्ला कुकिंग सीन के दौरान जल गईं. ये हादसा 7 मार्च को हुआ था.
कचौरी बनाते वक्त जली एक्ट्रेस
शो के इस कुकिंग सीन में समृद्धि को कचौरी बननाी थीं. कचौरी अरमान की फेवरेट डिश है. उनकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी है. इसीलिए अभिरा कचौरी बना रही थीं. इस सीन में समृद्धि को कचौरी को गर्म तेल में तलना था. लेकिन इसी दौरान तेल उन पर आ गया और उनका हाथ थोड़ा सा जल गया.
इंडिया फोरम से इस बारे में बताते हुए समृद्धि ने कहा, 'थोड़ा सा गर्म तेल मेरे हाथ पर आ गया था, और मेरा हाथ दल गया. मुझे डीप फ्राई करने का कोई आईडिया नहीं है. मुझे लगता है कि मैं चांदी की चमच्च लेकर पैदा हुई हूं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे ये सब नहीं करवाया. लेकिन अब सब सुरक्षित है.'
View this post on Instagram
इंजरी के बावजूद समृद्धि शुक्ला ने शूटिंग जारी रखी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो ये सीरियल लंबे समय से चल रहा है. इन दिनों शो में चौथी जेनरेशन की कहानी चल रही है. सबसे पहले शो में हिना खान नजर आई थीं. इसके बाद शिवांगी जोशी दूसरी जेनरेशन में लीड रोल निभाती दिखीं. वहीं तीसरी जेनरेशन में प्रणाली राठौड़ नजर आईं. अब समृद्धि शुक्ला फीमेल लीड रोल निभा रही हैं.
अभिरा के रोल में समृद्धि शुक्ला को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग ने शो में जान डाल दी. शो की स्टोरीलाइन चर्चा में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif Barbie Look: कैटरीना कैफ का बार्बी लुक वायरल, पति विक्की कौशल का हाथ थामे दिए कपल गोल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

