YRKKH Spoiler: अरमान-रोहित को मिलाने के लिए अक्षरा के नक्शेकदम पर चलेगी अभिरा? शो में दिखेगा नया ड्रामा
YRKKH Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में अभिरा अलग हुए भाई रोहित और अरमान को फिर से मिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं दादीसा ये सब देखकर हैरान है.
![YRKKH Spoiler: अरमान-रोहित को मिलाने के लिए अक्षरा के नक्शेकदम पर चलेगी अभिरा? शो में दिखेगा नया ड्रामा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial Armaan Rohit together Abhira plays the trick know here serial upcoming twist YRKKH Spoiler: अरमान-रोहित को मिलाने के लिए अक्षरा के नक्शेकदम पर चलेगी अभिरा? शो में दिखेगा नया ड्रामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/1d9da97a06001796de95679c96e484e71721817629703618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो में हम देखते हैं कि कॉलेज में आर्यन को उसके सीनियर्स पीटते हैं. वह घर लौटता है और अभिरा से इसकी शिकायत करता है. रोहित पोद्दार आता है और कहता है कि वह उन लोगों को सबक सिखाएगा जिन्होंने उसके भाई को मारा है. वहीं अरमान पोद्दार भी यही कहता है. जल्द ही हम अरमान रोहित और अभिरा को कॉलेज में आर्यन के सीनियर्स से भिड़ते हुए देखते हैं जो ताना मारते हैं कि पोद्दार केवल अदालत में लड़ना और बहस करना जानते हैं.
अक्षरा के नक्शेकदम पर चलेगी अभिरा?
उन्हें कब्बडी मैच के लिए चुनौती मिलती है. अभिरा चुनौती स्वीकार करती है. उन सीनियर्स का कहना है कि अगर पोद्दार हार गए तो कावेरी उर्फ दादीसा को उनसे माफी मांगनी होगी. अभिरा इस बात को मान लेती है और चुनौती की शर्तों से सहमत होती है. रोहित और अरमान पूरी तरह से हैरान है. उन्हें लगता है कि ये कबड्डी मैच अरमान और रोहित को अपने रिश्ते को याद करने और फिर से मजबूत होने में मदद करेगा.
View this post on Instagram
अब देखना होगा कि क्या ये कबड्डी मैच भाइयों को बीती बातें भुलाने में मदद करेगा? शो में आने वाला कबड्डी मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. आज के एपिसोड में दर्शकों को अरमान और अभिरा के बीच बिताए गए कुछ स्पेशल मोमेंट देखने को मिलेंगे. उन्होंने आउटहाउस में रहने का फैसला किया है. अरमान को खुश करने के लिए अभिरा उसके सामने भालू बनकर आ जाती है, जिस वजह अरमान मुस्कुराने लगता है. अब देखना होगा कि क्या अरमान और रोहित के बीच की नफरत अभिरा मिटा पाएगी या नहीं.
शो में दिखेगा नया ड्रामा
शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर फैंस को अक्षरा की याद आ गई है. क्योंकि उसने भी अपने बेटे को मनाने के लिए फुटबॉल का चैलेंज लिया था. अब फैंस इस प्रोमो को देखने के लिए रिएक्शन दे रहे हैं कि अभिरा भी बिल्कुल अपनी मां अक्षरा के नक्शेकदम चल रही हैं. अब फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड है कि अभिरा का आगे का क्या प्लान होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)