Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler:  टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का दिल जीत लिया है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित को अभिरा और अरमान के किरदार में फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. हाल के एपिसोड में हमने देखा कि अरमान को एहसास हुआ कि वह रूही से नहीं बल्कि अभिरा से प्यार करता है. वह रूही के साथ अपनी शादी कैंसिल कर देता है जिससे सभी हैरान रह जाते हैं. 


शादी के बंधन में बंध जाएंगे अरमान-अभिरा?


दादीसा और विद्या इस फैसले से खुश नहीं हैं और रूही भी अरमान को रोकने की कोशिश करती है लेकिन उसे यकीन है कि वह अभिरा से प्यार करता है. अरमान अभिरा के पास गया लेकिन उसने उसके प्रोपजल को रिजेक्ट कर दिया और उससे कहा कि वह उस पर भरोसा नहीं कर सकती. वह उससे कहती है कि उसे भरोसा करने में समय लगेगा. माधव ने भी अभिरा का सपोर्ट किया. अरमान अभिरा को उस पर भरोसा करने के लिए मनाने की कोशिश करता रहता है.






जब अभिरा ने एलएलबी का एग्जाम पास किया तो वह उसके लिए एक कार भी लाया. लेकिन अभिरा इससे गुस्सा हो गई और उसने उससे कहा कि उसे उसके पैसे नहीं चाहिए. हालांकि हाल ही में अरमान को अभिरा को परेशान करने के आरोप में माधव ने गिरफ्तार करा दिया. लेकिन रूही ने उसे जेल से बाहर निकलवा दिया. अभिरा ने अरमान को गले लगाया लेकिन वे दोनों मुसीबत में पड़ गए. गुंडों ने अरमान पर चाकू से हमला किया लेकिन अभिरा उसे बचाने में कामयाब रही. 




हाल ही में शो के एक प्रोमो में हमने देखा कि अभिरा को अरमान और रूही के अतीत के बारे में पता चलता है. इससे पहले कि अरमान कुछ समझा पाता वह उसे छोड़कर चली गई. इस प्रोमो ने फैंस को निराश कर दिया क्योंकि वे अभिरा-अरमान को मिलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन अब रोहित पुरोहित ने अरमान-अभिरा की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे शो में 'सावन मिलनी' का जश्न मना रहे हैं. 


अरमान और अभिरा ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. खैर ऐसा लग रहा है कि दोनों फिर से एक हो गए हैं. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गर्विता साधवानी, अनीता राज, सचिन त्यागी, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा और कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  Gullak 4 से पहले हेली शाह ने इस वजह से लिया था 3 साल तक एक्टिंग से ब्रेक, 'स्वरागिनी' फेम एक्ट्रेस ने किया खुलासा