YRKKH Spoiler: दादीसा हुई अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार, रूही को लगेगा बड़ा झटका, रोहित ने चली नई चाल
YRKKH Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में दादीसा ने अरमान और अभिरा की शादी के लिए मंजूरी दी है. रोहित दादीसा के सामने शर्त रखता है, जिससे परिवार का हर सदस्य चौंक जाता है.
![YRKKH Spoiler: दादीसा हुई अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार, रूही को लगेगा बड़ा झटका, रोहित ने चली नई चाल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial spoiler Dadisa approval for Armaan Abhira marriage big twist in upcoming episode YRKKH Spoiler: दादीसा हुई अरमान और अभिरा की शादी के लिए तैयार, रूही को लगेगा बड़ा झटका, रोहित ने चली नई चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/2d71fb4a0b726a6a7bf254a6e8cad25e1723184063696618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में दादीसा ने अरमान और अभिरा की शादी के लिए मंजूरी दी है. रोहित दादीसा के सामने शर्त रखता है, जिससे परिवार का हर सदस्य चौंक जाता है. शो में इन दिनों खूब नया तमाशा देखने को मिल रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादीसा रोहित के लिए फैसला करती है कि वह उसे लॉ फर्म का नया हेड बनाएगी. लेकिन ये सुनकर परिवार का हर सदस्य चौंक जाता है.
दादीसा हुई अरमान-अभिरा की शादी के लिए तैयार
वहीं इस फैसले को सुनने के बाद रोहित दादीसा के सामने एक शर्त रख देता है. रोहित कहता है कि वह इस पद को तभी स्वीकार करेगा, जब वो अरमान और अभिरा की शादी करवाएगी. लेकिन अरमान और अभिरा ने एक-दूसरे से वादा किया है कि जब तक दादीसा आशीर्वाद नहीं देंगी तब तक वे शादी नहीं करेंगे. आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि दादीसा रोहित को कंपनी के पेपर्स सौंपती है और कहती है कि उसके बाद वह कार्यभार संभालेगा. हालांकि रोहित कहता है कि उन्हें जल्द से जल्द अरमान और अभिरा की शादी करानी चाहिए और तभी वह उसकी इच्छा पूरी करेगा. दादीसा भी रोहित की शर्त सुनकर हैरान हो जाती है और बाकी लोग भी हैरान हैं. इसके बाद अरमान और अभिरा को अपनी शादी के बारे में बात करते हुए देखते हैं. अरमान कहता है कि उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए, हालांकि अभिरा इस बात से सहमत नहीं है.
शो में आएगा नया ट्वविस्ट
अभिरा का कहना है कि ऐसे हालात में वह उससे शादी नहीं कर सकती. वह कहती है कि रोहित ने दादीसा को समझाया नहीं बल्कि उसे ब्लैकमेल किया है. तो ऐसे में अगर वे शादी कर लेते हैं तो न तो दादीसा खुश होंगी और न ही वे दोनों. अब देखना होगा कि क्या अरमान और अभिरा शादी करेंगे? अरमान और अभिरा की शादी के लिए दादीसा की मंजूरी के बाद रूही के पैरों तले जमीन खिसक गई है. लेकिन वह पहले ही अपने गेम प्लान के साथ शुरुआत कर चुकी है.
View this post on Instagram
क्योंकि जब अरमान-अभिरा अपनी डेट पर जाते है तो उसने रोहित को अरमान से लड़ने के लिए उकसाया. रोहित ने अरमान पर आरोपों की बौछार कर दी. इसकी वजह से अरमान और अभिरा के बीच लड़ाई भी हुई क्योंकि वह उसके बचाव में बोल रही थी. जिस वजह से अरमान और अभिरा की डेट खराब हो गई और उनमें लड़ाई हो गई. अरमान परेशान हो गया क्योंकि उन्होंने कहा कि उनका कोई परिवार नहीं है. फिर अभिरा ने प्यार से अरमान को शांत किया और सब नॉर्मल हो गया. अब रूही ये दिखावा कर रही है कि वह रोहित के साथ रहना चाहती है.
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra की जीत पर गदगद हुए ये टीवी सितारे, अली गोनी से लेकर स्मृति ईरानी तक ने इस अंदाज में दी बधाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)