YRKKH Upcoming Twist: अभिरा का भरोसा जीतने में कामयाब होगा अरमान? बारिश में दिखेगा दोनों का रोमांस, शो में आएगा नया ट्विस्ट
YRKKH Upcoming Twist: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करेगा. दोनों का बारिश में रोमांस भी दिखेगा.
![YRKKH Upcoming Twist: अभिरा का भरोसा जीतने में कामयाब होगा अरमान? बारिश में दिखेगा दोनों का रोमांस, शो में आएगा नया ट्विस्ट Yeh Rishta Kya Kehlata Hai serial upcoming twist Armaan Abhira romance in the rain They will share a romantic moment YRKKH Upcoming Twist: अभिरा का भरोसा जीतने में कामयाब होगा अरमान? बारिश में दिखेगा दोनों का रोमांस, शो में आएगा नया ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/8b938aa57ae05850012eee7d94d0bb111718535586277618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय खूब ड्रामा चल रहा है. आखिरकार अरमान ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अभिरा से अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत जुटा ली है. आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान ने रूही के साथ अपनी शादी तोड़ दी और अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए अभिरा के पास जाने का फैसला किया.
बारिश में दिखेगा अरमान-अभिरा रोमांस
हालांकि अभिरा ने अरमान को इंकार कर दिया. उसने कहा कि वह उस पर भरोसा नहीं कर सकती क्योंकि जब उसके पूरे परिवार ने उसे बेइज्जत किया तो उसने उसका साथ नहीं दिया. अब, अरमान को हर तरह से उसका विश्वास जीतना होगा.
वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान अभिरा के घर के बाहर माफी मांगने के लिए खड़ा होगा. ये माधव ही है जिसने अभिरा को अरमान के प्यार को स्वीकार नहीं करने के लिए कहा क्योंकि उसने केवल अपने परिवार के लिए ही अपनी वफादारी दिखाई, उसके लिए नहीं.
View this post on Instagram
इसलिए अभिरा अरमान को माफ करने के मूड में नहीं है. वहीं जब अभिरा अरमान को बारिश में भीगते हुए देखती है, तो वह उसे घर जाने के लिए मजबूर करती है. प्रोमो में हम देखते हैं कि अभिरा और अरमान बारिश में टाइम बिताते हैं जब वह उसे अपने करीब खींचता है.
रोमांस को बढ़ाते हुए बारिश हो रही है और उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा रही है. सभी अभिमान शिपर्स इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइेड हो रहे हैं. क्योंकि रोहित और समृद्धि स्क्रीन पर शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही हैं.
शो में आएगा नया ट्विस्ट
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या अभिरा अरमान को माफ कर देगी और पोद्दार के घर उसकी पत्नी बनकर लौट आएगी? दादीसा का क्या रिएक्शन होगा? अरमान ने अब अभिरा को महत्व दिया है लेकिन उसका परिवार इस सब पर कैसे रिएक्ट करेगा? इतना सब देखने के लिए फैंस को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि अब टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे क्या ट्विस्ट आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)