Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: डायरेक्टर ने की थी शहजादा धामी की सेट पर बेइज्जती, धमकी देते हुए कहा- 'तूझे उड़ा दूंगा', एक्टर ने किया खुलासा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शहजादा धामी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने नहीं, बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के डायरेक्टर ने उनके साथ बेहद अनप्रोफेशनल बिहेवियर किया. एक्टर उस समय को याद कर रो पड़े.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: डायरेक्टर ने की थी शहजादा धामी की सेट पर बेइज्जती, धमकी देते हुए कहा- 'तूझे उड़ा दूंगा', एक्टर ने किया खुलासा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Shehzada Dhami breaks down as he recalls being mistreated on the set Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: डायरेक्टर ने की थी शहजादा धामी की सेट पर बेइज्जती, धमकी देते हुए कहा- 'तूझे उड़ा दूंगा', एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/88ca11e7de1f9f9426b23ce965c4746b1717324761511618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Shehzada Dhami: पॉपलुर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शहजादा धामी ने आखिरकार इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है कि उन्हें समृद्धि शुक्ला स्टारर शो से रातों-रात क्यों बाहर कर दिया गया. मार्च 2024 में, राजन शाही और उनकी टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने शो में अपने अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से शहजादा धामी को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब आखिरकार इस पूरे मामले पर महीनों तक चुप रहने के बाद शहजादा धामी ने चुप्पी तोड़ी है.
डायरेक्टर ने की थी शहजादा धामी की सेट पर बेइज्जती
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में अरमान पोद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने नहीं, बल्कि डायरेक्टर ने उनके साथ बेहद अनप्रोफेशनल बिहेवियर किया. उस घटना को याद करते हुए शहजादा कई बार रो पड़े. सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में शहजादा धामी ने उस समय को याद किया जब कलाकार महाबलेश्वर में शूटिंग कर रहे थे.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि उन्हें शूटिंग शुरू करने से पहले अपने डायरेक्टर को थैंक्स करने की आदत है. शहजादा डायरेक्टर के पास गए और उन्हें 'भाई' कहकर पूछा कि वह कैसे हैं. निर्देशक ने मुड़कर कहा कि उनके पास करने के लिए 36 और भी काम हैं और उनके पास ऐसी चीजों के लिए समय नहीं है. शहजादा का कहना है कि वह इस बिहेवियर से मैं शॉक्ड रह गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
जब सेट पर चिल्लाने लगे डायरेक्टर
शहजादा ने आगे बताया कि, 'फिर उन्हें एक और दिन याद आता है जब वह एक एक्टर से बात कर रहे थे. प्रोडक्शन वाले ने आकर शहजादा को बताया कि शॉट तैयार है. शहजादा ने कहा कि वह शॉट के लिए जाने वाले थे तभी उस एक्टर ने बात पूरी करने के लिए कुछ सेकंड रुकने के लिए कहा. शहजादा को याद है कि कैसे डायरेक्टर आए और उन पर चिल्लाए.
View this post on Instagram
शहजादा का कहना है कि, 'डायरेक्टर ने इसके बाद उनसे कहा कि मैं सिर्फ एक बार फोन करूंगा, अगली बार मैं तुम्हें उड़ा दूंगा. एक्टर ने ये भी याद किया कि कैसे निर्देशक ने क्रू को कहा था कि शहजादा को 'सर' कहकर ना बुलाया जाए. शहजादा ने बताया कि कैसे पूरी टीम उन्हें बदतमीजी से बात करती थी.' सेट पर हो रही इन सभी घटनाओं को याद करते हुए शहजादा रो पड़े और बताया कि कैसे उन्होंने जितना हो सके चुपचाप सब कुछ सहने की पूरी कोशिश की.
शहजादा धामी ने अब रखा अपना पक्ष
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में शहजादा धामी और प्रतीक्षा होंमुखे लीड रोल में काम कर रहे थे. लेकिन अचानक उनके शो से बाहर निकाले जाने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना था कि दोनों एक्टर्स की वजह से पूरी टीम परेशान हो रही थी. लेकिन अब पहली बार शहजादा धामी ने इस पूरे विवाद पर अपना पक्ष फैंस के सामने रखा है.
यह भी पढ़ें: 'Pavitra Rishta' ने पूरे किए 15 साल, अंकिता लोखंडे हुईं इमोशनल, सुशांत सिंह राजपूत के साथ वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)