Shivangi-Mohsin Music Video: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आज भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. इस शो से ही दोनों ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. लोगों इन्हें इनकी असली नाम से नहीं बल्कि नायरा (Naira) और कार्तिक (Kartik) के नाम से पहचानने लगे थे. जिसके बाद फैंस ने इनका नाम मिलाकर कायरा रख दिया था. शिवांगी और मोहसिन की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आती थी. वह अभी भी दोनों को बहुत मिस करते हैं इसलिए जब भी दोनों को साथ में देखते हैं तो वह बहुत खुश हो जाते हैं. शिवांगी और मोहसिन के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है. ये दोनों एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं.


शिवांगी और मोहसिन एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) के लिए इस बार साथ आए हैं. उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी कर ली है. हाल ही में शिवांगी और मोहसिन ने फैंस को इस गाने की झलक दिखाई है. जिसके बाद से उनके फैंस और एक्साइटिड हो गए हैं. उन्हें अब गाने का इंतजार नहीं हो रहा है.


शेयर किया वीडियो
शिवांगी और मोहसिन दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनके इस गाने का नाम तेरी अदा है. मोहसिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- तेरी अदा के सेट से एक खास झलक. आपके साथ इसे शेयर करने का इंतजार नहीं हो रहा है. आपको बता दें इस गाने का पोस्टर आज रिलीज होने वाला है.






 


फैंस हैं बहुत एक्साइटिड
शिवांगी और मोहसिन का ये वीडियो देखकर फैंस बहुत एक्साइटिड हो गए हैं. वह ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हमारे कायरा वापस आ गए. वहीं दूसरे ने लिखा- आपको बता नहीं सकते दोनों को साथ देखने के लिए कितना मिस किया. वहीं एक ने लिखा- कितने दिनों बाद साथ दिखे आप लोग.


आपको बता दें इन दिनों शिवांगी जोशी बालिका वधू 2 में लीड रोल में नजर आ रही हैं. वहीं मोहसिन ने अभी कोई सीरियल साइन नहीं किया है. वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. उनका हर वीडियो रिलीज होते ही हर जगह छा रहा है.


ये भी पढ़ें: Watch: हार्ट सर्जरी के बाद तेजी से सुधर रही है Sunil Grover की हालत, बालकनी में खड़े होकर इस गाने पर खूब किया डांस


Bharti Singh Gets Emotional: Haarsh Limbachiyaa के साथ अपनी लव स्टोरी देखकर भारती सिंह के छलके आंसू, देखिए वीडियो